Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज और टेस्ट स्पेशलिस्ट अजिंक्य रहाणे पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। तब से लेकर अब तक रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

टीम में जितनी संख्या में युवा खिलाड़ी आ रहे हैं, उस लिहाज से देखा जाए तो 36 वर्षीय खिलाड़ी की शायद ही दुबारा भारतीय टीम में एंट्री हो। वहीं अब रहाणे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वह भारत छोड़ दूसरी टीम की ओर से खेलने वाले हैं। आइए विस्तार से सारी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Ajinkya Rahane अब इस टीम के लिए खेलेंगे

Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की गिनती मेहनती खिलाड़ियों में होती है। दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर होने के बावजूद वह लगातार क्रिकेट खेलना जारी रखते हैं। कभी वह घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आ जाते हैं, तो कभी इंग्लैंड में जाकर काउंटी चैंपियनशिप का हिस्सा बन जाते हैं।

उसी कड़ी में एक बार फिर दाएं हाथ के यह बल्लेबाज इंग्लैंड में होने वाले रॉयल लंदन वनडे कप में खेलते हुए देखने वाले हैं। उन्हें लीसेस्टरशायर फॉक्स ने आगामी टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम के साथ जोड़ा है। बीते दिन सोशल मीडिया पर इस टीम के साथ प्रैक्टिस करते हुए भारतीय दिग्गज क्रिकेटर की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा है दिग्गज खिलाड़ी का करियर

साल 2011 में भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 85 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 5077 रन दर्ज है। इसमें उनके बल्ले से 12 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं।

वनडे में रहाणे ने 2962 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। टी20 में 36 वर्षीय खिलाड़ी 375 रन ही बना सके हैं। इसमें एक फिफ्टी पारी दर्ज है। हालांकि 188 फर्स्ट क्लास मैचों में अजिंक्य रहाणे ने 39 शतक और 57 अर्धशतक की मदद से 13225 रन बनाए हैं।

 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे के बाद बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए उड़ान भरेगी टीम इंडिया, श्रृंखला के लिए इन 15 खिलाड़ियों के नाम पर लगी मुहर