Ajinkya Rahane: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. इस दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज के बाद अब 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाले है. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होने वाली है और इस सीरीज में अजिंक्य रहाणे को मौका नहीं दिया गया है.
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे टेस्ट फार्मेट के अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं लेकिन इसके बावजूद भी उनको मौका नहीं दिया गया है. भारतीय टीम के हेड कोच
राहुल द्रविड़ ने अजिंक्य रहाणे की जगह 5वें नंबर के लिए एक ख़तरनाक रिप्लेसमेंट खोज निकाला है.
आईपीएल 2023 के बाद भारतीय टीम में हुई थी वापसी
अजिंक्य रहाणे टेस्ट फार्मेट के एक अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं और उन्होंने अपने करियर में भारतीय टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां भी खेली हैं. हालांकि, अपने ख़राब फॉर्म के चलते वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया.
जिसके बाद उन्हें WTC 2023 के फाइनल में मौका दिया गया और उन्होंने WTC के फाइनल में भी भारत के तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि, उसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर उनका बल्ला खामोश रहा था जिसके बाद से अब फिर से उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है.
राहुल द्रविड़ ने खोजा अजिंक्य रहाणे का रिप्लेसमेंट

साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल को टीम इंडिया में जगह दिलवाई है. केएल राहुल ने एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन अब उन्होंने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का फैसला ले लिया है जिसके बाद से साउथ अफ्रीका दौरे पर अजिंक्य रहाणे को मौका ना देकर 5वें नबंर के लिए केएल को मौका दिया गया है.
बता दें कि केएल राहुल ने हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी और इस दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसके बाद से उन्होंने अब मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर खेलने का फैसला कर लिया है.
यह भी पढ़ें-बतौर कप्तान हार्दिक की वापसी, तो रोहित-कोहली की हमेशा के लिए छुट्टी, अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित!