भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने जब से अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को टीम इंडिया (Team India) का चीफ सिलेक्टर बनाया है। तब से खिलाड़ियों के साथ लगातार अन्याय होता चला रहा है और जिन खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया जा रहा है वो खिलाड़ी कोई आम खिलाड़ी नहीं बल्कि भारत के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों शुमार है। तो आइए आज उन्हीं में से एक खिलाड़ी के बारे में जानते हैं जिसे अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं।
Ajit Agarkar और रोहित शर्मा कर रहे हैं नजरअंदाज
दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) जिस खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। वह कोई और नहीं बल्कि स्विंग के किंग कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) हैं, जिन्हें पिछले 1 साल से टीम में मौका नहीं दिया गया है। जिसके चलते उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना पड़ रहा है और वहां भी वह अपनी गेंदबाजी से सबको हैरान कर रहे हैं।
भुवनेश्वर कुमार को नहीं दिया जा रहा है मौका
बता दें कि भुवनेश्वर कुमार का नाम सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार है। मगर इसके बावजूद पिछले 1 साल में उन्हें एक भी बार टीम में मौका नहीं दिया गया है। भुवी ने अपना अंतिम मुकाबला पिछले साल 22 नवंबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था। तब से अब तक उन्हें लगातार टीम से बाहर ही रखा गया है। इस बारे में ना ही तो कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ कहा है और ना ही अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कुछ कहा है।
भुवनेश्वर कुमार का हालिया प्रदर्शन
लगातार टीम से बाहर रहने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने अब घरेलु क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है, जिसमें वह अपनी घातक गेंदबाजी से तबाही मचा रहे हैं। इस समय वह विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में उत्तर प्रदेश की ओर से खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले भुवी ने हाल ही में खेले गए सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में कुल 7 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 16 विकेट दर्ज किए थे। मगर इन सभी चीजों के बाद भी उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: रिलीज होकर इस भारतीय खिलाड़ी की चमक गई किस्मत, अब IPL 2024 की नीलामी में 35 करोड़ मिलना तय