Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अगरकर ने किया टी20 वर्ल्ड कप के लिए नई टीम इंडिया का ऐलान, इन 17 खिलाड़ियों को दिया सुनहरा मौका

Team India

Team India: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले समाप्त होते ही सेमीफाइनल राउंड शुरु होगा। टीम इंडिया (Team India) की अगर बात करें तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली यह टीम अंतिम-4 में लगभग पहुंच ही चुकी है।

अब केवल तालिका में उनके नाम के आगे क्वालीफायर लिखा जाना बाकी है। अगले राउंड से पूर्व मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने अपडेटेड स्क्वॉड जारी कर दिया। इसके तहत 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ है। आइए जानते हैं, इसमें किन खिलाड़ियों को बाहर किया गया है।

Team India के इन दो प्लेयर्स को किया गया रिलीज

Team India

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के आगाज से पहले बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित किया था। इसमें रिजर्व प्लेयर के तौर पर 4 खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। सूची में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह के अलावा दो तेज गेंदबाज आवेश खान और खलील अहमद का नाम मौजूद था।

वहीं अमेरिका के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच के बाद दो प्लेयर्स को इसमें से रिलीज कर दिया गया। टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने बताया कि मैनेजमेंट वेस्टइंडीज में होने वाले मैचों के लिए केवल दो ही खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर अपने साथ ले जाएगी। इसमें रिंकू और खलील शामिल थे। यानि शुभमन और आवेश को रिलीज कर दिया गया।

यहां देखें पोस्ट:

कुछ ऐसा है भारत का अपडेटेड स्क्वॉड

प्वॉइंट्स टेबल के समीकरण के हिसाब से देखा जाए, तो टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मैच से पहले मेन इन ब्लू के 17 सदस्यीय अपडेटेड स्क्वॉड की अगर बात करें तो इसमें केवल रिंकू सिंह और खलील अहमद रिजर्व प्लेयर की भूमिका में हैं।

इसके अलावा बाकी सभी 15 खिलाड़ी वही हैं, जिन्हें अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने अमेरिका रवाना किया था। आइए एक बार फिर भारतीय टीम के अपडेटेड स्क्वॉड पर नजर डाल लेते हैं।

टीम इंडिया का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

रिजर्व प्लेयर: रिंकू सिंह, खलील अहमद।

 

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल नहीं बल्कि धोनी का चेला बना जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान! इन 15 खिलाड़ियों के साथ भरेगा उड़ान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!