Ajit Agarkar announced the new head coach of Team India, the responsibility was handed over to this veteran, not Laxman.

Team India : टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड कप 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने सेमीफाइनल की तैयारियों को पूरा करने के लिए मैदान पर पसीने बहाते हुए नज़र रही है वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई वर्ल्ड कप 2023 के बाद होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया के नए हेड कोच के नियुक्ति के प्रोसेस को पूरा करने में लगा है क्योंकि टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच का कार्यकाल जल्द ही समाप्त होने वाला है.

हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल द्रविड़ के कार्यकाल पूरा होने के बाद लक्ष्मण टीम इंडिया के नए हेड कोच बनने वाले थे लेकिन अभी बीते कुछ घंटो से आई मीडिया में खबरों के अनुसार टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी लक्ष्मण को नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को मिला है.

अमोल मजूमदार को मिली है जिम्मेदारी

Amol Majumdar

घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हुए रनो का अम्बार लगाने वाले अमोल मजूमदार को बीसीसीआई और अन्य बोर्ड मेंबर्स के दौरा महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद प्रदान किया गया है. अमोल मजूमदार मौजूदा समय में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ब्राडकास्टिंग टीम के साथ कमेंटरी का काम करते हुए नज़र आ रहे है. इससे पहले महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी रमेश पवार के पास थी लेकिन जब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया तो उसके बाद कुछ समय के लिए इस जिम्मेदारी को हृषिकेश कानिटकर के द्वारा निभाया गया.

जल्द लक्ष्मण भी बन सकते है टीम इंडिया के हेड कोच

पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल वर्ल्ड कप 2023 के समाप्त होने के साथ ही खत्म हो जाएगा. ऐसे में बीसीसीआई राहुल द्रविड़ के कार्यकाल खत्म होने के बाद नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड लक्ष्मण को टीम इंडिया के हेड कोच का पद दे सकते है. इससे पहले भी राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल के समय जब भी राहुल द्रविड़ किसी अन्य टूर या फिर छुट्टी पर होते थे तो उस भी लक्ष्मण ने ही टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी को निभाया है. इसी चलते यह तय माना जा रहा है की राहुल द्रविड़ के हेड कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद लक्ष्मण को ही टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी मिलने वाली है.

यह भी पढ़ें: शाकिब अल हसन की दादागिरी देख फूटा शाहरुख़ खान का गुस्सा, अचानक KKR की टीम से किया बाहर