Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एशिया कप के बीच आगामी सीरीज के लिए अजीत अगरकर ने चुना नया कप्तान, रोहित शर्मा की हुई छुट्टी

Ajit Agarkar
Ajit Agarkar

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) : टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका में एशिया कप खेलने के लिए गई हुई है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने सुपर 4 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। इस टूर्नामेंट के ठीक बाद टीम इंडिया को एशियन गेम्स में भाग लेना है और बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने एशियन गेम्स 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है।

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने एशियन गेम्स 2023 के लिए जिस स्क्वॉड का ऐलान किया है उसके अंदर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इसके साथ ही इस टीम की कमान भी एक युवा खिलाड़ी को ही सौंपी गई है। आज हम आपको एशियन गेम्स 2023 के स्क्वॉड से संबंधित पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक देंगे।

ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया गया है टीम का कप्तान

ऋतुराज गायकवाड
ऋतुराज गायकवाड़

बीसीसीआई सलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने एशियन गेम्स 2023 के लिए जिस टीम का ऐलान किया है, उस टीम की कमान युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है। कप्तानी के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ के कंधों में टीम की बल्लेबाजी का भी भार रहेगा।

ऋतुराज के अलावा इस स्क्वॉड में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी, यशस्वी जायसवाल को भी बतौर बल्लेबाज टीम के अंदर चुना गया है। जबकि प्रभसिमरन सिंह और जीतेश शर्मा को टीम के अंदर बतौर विकेटकीपर जगह दी गई है। वहीं गेंदबाजी आक्रमण में अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान, रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ी दिखाई देंगे।

इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट

एशियन गेम्स 2023 में पुरुषों की टीम के टूर्नामेंट की शुरुआत 28 सितंबर से होगी और टीम इंडिया अपनी आईसीसी की रैंकिंग के अनुसार सीधे 5 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल मैच खेलने के लिए उतरेगी और इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 7 सितंबर को खेला जाएगा।

जैसा की आपको पता है कि, बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट में पहली बार अपनी टीम भेजने का फैसला किया है और बीसीसीआई ने जिस स्क्वॉड का चयन किया है उसके अनुसार इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का गोल्ड मेडल पक्का है।

एशियन गेम्स 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया

ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और शिवम मावी।

स्टैंड बाय प्लेयर्स

यश ठाकुर, दीपक हुड्डा, साईं सुदर्शन, साईं किशोर और वेंकटेश अय्यर।

Also Read : अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! 160 kmph की रफ्तार से हड्डी तोड़ने वाले गेंदबाज के साथ कुल 12 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!