अजीत अगरकर (Ajit Agarkar): टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबतक खेले गए 2 मैचों में टीम इंडिया ने दोनों मैचों में शानदार जीत हासिल की है। जबकि अब तीसरा मैच 27 सिंतबर को खेला जाना है। इस सीरीज के बाद वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की शुरुआत हो रही है।
बता दें कि, वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है। वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान पहले ही हो चुका है लेकिन टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता ने वर्ल्ड कप के लिए गूगल AI से भी घटिया टीम चुनी है और वर्ल्ड कप में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया है जिसका प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत ही खराब रहा है।
वर्ल्ड कप में यह खिलाड़ी बन सकता है टीम के हार का कारण!
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है और इस टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को भी मौका दिया गया है। बता दें कि, शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और यह खिलाड़ी टीम इंडिया के हार का कारण बन सकता है।
शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी लाइनअप और मिडिल ओवर में रन बचाने और विकेट चटकाने के लिए रखा गया है। लेकिन अबतक उन्होंने पिछले कुछ मैचों में बी बहुत ही खराब प्रदर्शन करके सवालों के घेरे में आ गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा है खराब प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज में अबतक दो मैच खेले गए हैं। जिसमें टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है और अबतक खेले गए 2 मैचों में शार्दुल ठाकुर ने बहुत ही खराब गेंदबाजी की है।
बता दें कि, शार्दुल ने पहले मैच में 10 ओवर गेंदबाजी की थी जिसमें उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 78 रन दिए थे। वहीं, दूसरे मैच में शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 35 रन दिए थे। जिसका मतलब है कि, शार्दुल ठाकुर ने अबतक खेले गए दोनों मैचों में कुल 14 ओवर गेंदबाजी की हैं जिसमें उन्होंने 113 रन दिए हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
Also Read: वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में नहीं खेलेंगे केएल राहुल, सामने आई बड़ी वजह