Rohit Sharma team india

Rohit Sharma: हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में एक के बाद एक सभी टीमों को मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है, जहां उसे आज (19 नवंबर) ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है और इस मुकाबले में जीत दर्ज करते ही भारतीय टीम इतिहास रच देगी।

मगर इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे टीम से बाहर हो जाएंगे और उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा। जिसकी तलाश भी पूरी हो गई है। तो आइए जनते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और हिटमैन की जगह किस खिलाड़ी को मौका मिलने वाला है।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट नहीं खेलेंगे Rohit Sharma!

Rohit Sharma

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार वर्ल्ड कप के खत्म होने के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे क्रिकेट खेलना पूरी तरह से कम कर देंगे और उनका पूरा फोकस सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) पर होगा। ऐसे में वनडे क्रिकेट में उनकी जगह ओपनिंग की जिम्मेदारी किसी और बल्लेबाज को सौंपी जाएगी, यही कारण है कि अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने उनका रिप्लेसमेंट भी खोज निकाला है।

अजित अगरकर ने खोज निकाला रोहित का रिप्लेसमेंट!

रिपोर्ट्स के अनुसार मैनेजमेन्ट ने मौजूदा वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नए रूप को देखते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक टीम का कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है। ऐसे में उनकी जगह वनडे क्रिकेट की कमान केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपे जाने की बात चल रही है और साथ ही बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मौका दिया जा रहा है।

यशस्वी जायसवाल को मिलने वाला है मौका!

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 के दौरान अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी के दिलों में अपनी जगह बनाने के बाद थोड़ो ही समय में टीम इंडिया में भी अपनी जगह पक्की कर ली थी। यशस्वी ने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट और टी20 डेब्यू किया था और अब वह जल्द ही वनडे टीम में भी डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पूरा ध्यान टी20 पर होगा जिस वजह से अजित अगरकर ने उनकी जगह यशस्वी को बतौर ओपनर खिलाने का फैसला किया है।

Advertisment
Advertisment

मगर आपको बता दें कि आधिकारिक तौर पर इसका एलान नहीं किया गया है। एक्सपर्ट्स की मानें तो इसके पीछे की वजह वर्ल्ड कप फाइनल है और मैनेजमेन्ट फाइनल के नतीजे को देखकर ही कोई फैसला लेगी। ऐसे में अब देखना होगा कि आगे क्या होने वाला है।

यह भी पढ़ें: बन गया ये गजब संयोग, अब हो गया तय, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का विश्व कप 2023 जीतना हुआ पक्का