Ajit Agarkar got angry after the first defeat of Team India, suddenly 15 member new Team India was selected, these 3 senior players left from India

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar): भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 13 रनों से करारी हार खेलनी पड़ी है। जिसके चलते अब टीम इंडिया को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। क्योंकि, भारतीय टीम को जीत के लिए 20 ओवर में महज 116 रन बनाने थे। लेकिन टीम इंडिया 102 रनों पर ही सिमट गई और 13 रनों से हार का सामना करना।

अब टीम इंडिया 5 मैचों की 0-1 से पीछे चल रही है। कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपने पहले ही मैच में बतौर कप्तान हार मिली है। वहीं, अब टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) अब टीम के स्क्वाड में बड़ा बदलाव कर सकते हैं।

Ajit Agarkar करने जा रहे बदलाव

टीम इंडिया की पहली हार के बाद भड़के अजीत अगरकर, अचानक चुनी 15 सदस्यीय नई टीम इंडिया, ये 3 सीनियर खिलाड़ी भारत से रवाना 1

टीम इंडिया को पहले मुकाबले में मिली हार के बाद अब टीम के 15 सदस्यीय टीम में हमें बदलाव देखने को मिलेगा। क्योंकि, तीसरे टी20 मैच से अब टीम में 3 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 3 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया।

जबकि अब दूसरे मैच में टीम उसी प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। लेकिन तीसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर नई टीम का ऐलान कर सकते हैं। जिसमें 3 सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।

इन 3 खिलाड़ियों की होगी वापसी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे को मौका मिला था। लेकिन वेस्टइंडीज में खराब मौसम के चलते यह खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं जा पाए। जिसके चलते इन तीनों खिलाड़ियों की जगह टीम में हर्षित राणा, जितेश शर्मा, साई सुदर्शन को पहले 2 टी20 मैच के लिए टीम में शामिल किया गया।

हालांकि, अब दूसरे टी20 मैच के बाद संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। इन तीनों खिलाड़ियों के जुड़ने से टीम इंडिया और भी मजबूत हो जाएगी। क्योंकि, इन तीनों प्लेयरों को टी20 खेलने का काफी अनुभव है।

आखिरी 3 मैचों के लिए ऐसा रहेगा टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे।

7 जुलाई को है दूसरा टी20 मैच

बता दें कि, पहले मुकाबले में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया दूसरे टी20 मैच में वापसी करना चाहेगी। दूसरा मैच 7 जुलाई को हरारे के मैदान पर ही खेला जाना है। इस मुकाबले में टीम इंडिया हर हाल में जीत हासिल करने चाहेगी। क्योंकि, अगर इस मैच में हार मिली तो टीम इंडिया को सीरीज में हार का सामना करना पड़ सकता है।

Also Read: रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ते ही टीम इंडिया में खत्म हुए इस खिलाड़ी के भी दिन, फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद खाए बैठा था युवाओं की जगह