रोहित शर्मा (Rohit Sharma): टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चूका है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (रौहित Sharma) को एक बार फिर आराम दिया गया है।
जिसके चलते ऐसे माना जा रहा है कि, टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का करियर खत्म करने में लगे हैं। वहीं, अब अजीत अगरकर टीम में एक युवा खिलाड़ी को लगातार टीम में शामिल कर कर रहे हैं जिसका मतलब है की टीम अब रोहित का रिप्लेसमेंट तैयार किया जा रहा है।
इस युवा खिलाड़ी को माना जा रहा है रोहित का रिप्लेसमेंट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है। जो टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए दिख सकते हैं। यशस्वी जायसवाल को लगातार टी20 फॉर्मेट में मौका दिया जा रहा है। जिसके चलते रोहित शर्मा की जगह टी20 फॉर्मेट में नहीं बन पा रही है। बता दें कि, अजीत अगरकर लगातार जायसवाल को मौका देकर रोहित शर्मा को टी20 फॉर्मेट से बाहर कर सकते हैं और आने वाले टी20 वर्ल्ड को में हमें रोहित शर्मा की जगह यशस्वी जायसवाल ही खेलते दिख सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल का रहा है शानदार प्रदर्शन
बात करें अगर टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया है। यशस्वी जायसवाल अबतक टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट मैच खेलें हैं जिसमें 88 की औसत से 266 रन बनाए हैं और टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 1 शतक भी है। वहीं, जायसवाल ने 9 टी20I मैचों में 167.57 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं और टी20 में उन्होंने एक शतक भी लगाया है।
आईपीएल 2023 में रहा था शानदार प्रदर्शन
जबकि आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए खूब रन बनाए थे। आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल ने 14 मैच खेलें थे जिसमें उन्होंने 163 की स्ट्राइक रेट और 48 की औसत से 625 रन बनाए हैं। आईपीएल में उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए थे। वहीं, उन्होंने आईपीएल 2023 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी की थी और इस दौरान उन्होंने 82 चौके और 26 छक्के लगाए थे।