Ajit Agarkar's leave due to this reason, Sourav Ganguly will be the new chief selector of the Indian team

Sourav Ganguly : टीम इंडिया को आने वाले दिनों में इंग्लैंड (England) के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 25 जनवरी को हैदरबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी.

टीम इंडिया के मौजूदा चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने हाल ही में इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने वाले पहले दो टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम स्क्वाड का ऐलान किया है लेकिन इसी बीच में मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और एक समय बीसीसीआई (BCCI) के प्रेजिडेंट रहे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) टीम इंडिया के लिए मुख्य चयनकर्ता बन सकते है.

अजीत अगरकर छोड़ सकते है मुख्य चयनकर्ता का पद

Ajit Agarkar

जून 2023 में बीसीसीआई (BCCI) की एडवाइजरी कमेटी ने अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता का पद सँभालने की जिम्मेदारी दी है. मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद से चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने एशिया कप 2023, वर्ल्ड कप 2023 जैसे मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का चयन किया है.

इन दोनों ही मेगा टूर्नामेंट में टीम इंडिया के प्रदर्शन काफी अच्छा था लेकिन उसके बावजूद मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही है कि अजीत अगरकर आने वाले महीनों में टीम के मुख्य चयनकर्ता के पद से हटने का फैसला कर सकते है. अगर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) इस तरह का फैसला लेते है तो बीसीसीआई (BCCI) को उनकी जगह किसी अन्य पूर्व भारतीय खिलाड़ी को टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता का पद निभाने की जिम्मेदारी प्रदान करनी होगी.

सौरव गांगुली बन सकते है मुख्य चयनकर्ता

Sourav Ganguly

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को विदेशी जमीन पर जाकर जीतना सिखाया उन्हें बीसीसीआई अजीत अगरकर ने चीफ़ सिलेक्टर पद छोड़ने के बाद टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता का पद सँभालने की जिम्मेदारी दे सकती है. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) बीसीसीआई (BCCI) के मौजूदा प्रेजिडेंट रॉजर बिन्नी से पहले बीसीसीआई के प्रेजिडेंट की भूमिका भी निभा चूके है.

सौरव गांगुली कई बार मीडिया इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चूके है कि वो आने वाले समय में टीम इंडिया के साथ जुड़ना चाहते है ऐसे में अजीत अगरकर अगर टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे देते है तो उनकी जगह सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता का पद सँभालने का मौका दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल-अक्षर पटेल हुए बाहर, तो 2 खतरनाक तेज गेंदबाजों को मौका