ajit Agarkar-rahul Dravid wanted to include this player in place of virat Kohli in T20 World Cup

T20 World Cup: जहां एक तरफ क्रिकेट फैंस को आईपीएल 2024 का इंतजार है, वहीं दूसरी तरफ 1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) का भी आगाज होने वाला है। पिछले महीने से टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए तैयारियां शुरु कर दी थी। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस अभियान के लिए कप्तान नियुक्त किया था। वहीं ऐसी खबरें आ रही थी कि विराट कोहली को टीम से बाहर किया जा सकता है। दरअसल अजीत अगरकर और राहुल द्रविड़ इस युवा क्रिकेटर को खिलाना चाहते थे।

विराट कोहली को बाहर करने की थी तैयारी

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले दिनों हुई इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। दरअसल उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। इसीलिए उनके साथ समय बिताने के लिए कोहली ने बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी। वहीं बीते दिन उन्हें लेकर सोशल मीडिया में ऐसी खबरें आने लगी थी कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) में वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे। साथ ही ऐसा कहा जाने लगा था कि इस धाकड़ बल्लेबाज के स्थान पर एक युवा खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 17 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया उड़ान भरेगी टीम इंडिया

BCCI ने अजीत अगरकर को दी थी जिम्मेदारी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए खिलाड़ियों के चयन में अजीत अगरकर को काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। दरअसल वर्तमान में भारतीय टीम के अंदर काफी सारे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्होंने पिछले कुछ समय से इस टीम के लिए निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन किया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने पिछले दिन यह भी दावा किया कि भारत के मुख्य चयनकर्ता को बीसीसीआई ने विराट कोहली (Virat Kohli) के सेलेक्शन पर जल्द फैसला लेने को कहा था। हालांकि इस पूरे वाकये पर कोई अधिकारिक ख़बर या बयान नहीं आया।

इस खिलाड़ी को दे सकते थे टीम में मौका

साल 2023 में भारतीय टीम की ओर से कई सारे युवा क्रिकेटरों को डेब्यू करना का अवसर दिया गया। इन खिलाड़ियों के चयन का आधार आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका प्रदर्शन था। उस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा का भी नाम शामिल है। इस 21 वर्षीय क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ अन्य दोनों फॉर्मैट में अपना पर्दापण किया। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) में उन्हें विराट कोहली के स्थान पर शामिल किए जाने की संभावना था। टीम मैनेजमेंट किसी युवा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपना चाहते थे।

रोहित शर्मा ने विराट के चयन पर लगाई मुहर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने विराट कोहली के टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) में न खेलने की खबरों को अफवाह बताया। साथ ही इस दिग्गज ने यह भी खुलासा किया की उन्हें मौका देने की बात खुद कप्तान रोहित शर्मा ने की थी। दरअसल कीर्ति आजाद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया कि रोहित ने बीसीसीआई को कहा था कि विश्व कप में टीम इंडिया को विराट की जरूरत है।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने RCB को चैंपियन बनाकर विराट कोहली को दी टेंशन, अब IPL 2024 में होगा करो और मरो का मुकाबला