Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अजीत अगरकर की हुई चयनकर्ता पद से छुट्टी, भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाला दिग्गज नया चीफ सिलेक्टर

ajit-agarkar-removed-from-the-post-of-selector-the-veteran-who-won-india-the-2011-world-cup-is-the-new-chief-selector

Ajit Agarkar: टीम चयन को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की बहुत जल्द ही मुख्य चयनकर्ता के पद से छुट्टी होने वाली है। बीसीसीआई (BCCI) ने नए चयनकर्ता की खोज के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। 2011 के विश्व विजेता टीम के हिस्सा रहे दो खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट से जुड़ने की इच्छा जाहिर की है।

आखिर क्या रही वह वजह जिससे कम समय में ही अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की छुट्टी होने वाली है ? और कौन हैं वो दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ? जो जुड़ेगें बीसीसीआई के साथ। आगे विस्तार से बताते हैं।

बीसीसीआई ने मांगे चयनकर्ता पद लिए नए आवेदन

बीसीसीआई (BCCI) ने एक सीनियर चयनकर्ता पद के लिए नए आवेदन मांगे हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने बताया कि पद के लिए 7 टेस्ट मैच और 30 प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेले होने आवश्यक है। आवेदक 25 जनवरी की शाम तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का चयन होने पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अभी इसकी तिथि घोषित नहीं की गई है।

किसी एक चयनकर्ता का जाना तय

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय चयन समिति में से एक सदस्य का जाना तय दिख रहा है। क्योंकि अभी किसी भी चयनित सदस्य का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है। ना ही किसी ने त्यागपत्र दिया है। ऐसे में किसी एक का जाना लगभग तय दिख रहा है।

मौजूदा समय की बात की जाए तो मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के अलावा पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिव सुंदर दास, पूर्व तेज गेंदबाज सुब्रतो दास, सलिल अंकोला और पूर्व बल्लेबाज श्रीधरन सरथ चयन समिति में शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगरकर का स्थान फिलहाल सुरक्षित है।

युवराज-हरभजन ने बीसीसीआई से जुड़ने की जताई इच्छा

2011 विश्वकप विजेता टीम के हिस्सा रहे ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हरभजन सिंह (Harbhajan  Singh) ने बीसीसीआई (BCCI) के साथ काम करने की इच्छा जताई है।

हाल ही में एक प्रेस कॉफ्रेंस में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा था कि वे बतौर मेंटोर टीम के साथ जुड़कर युवा खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंट के लिए मानसिक रूप से तैयार करना चाहते हैं। वहीं ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी बीसीसीआई (BCCI) के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें:राहुल द्रविड़ की ये छोटी सी बात ना मानने की सजा भुगत रहे ईशान किशन, इसी वजह से लगातार 2 सीरीज से हुए बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!