Rohit Sharma World Cup 2023

Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हुआ है और हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगवाई में भारतीय टीम अभी तक काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रही है। लेकिन अगर टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जितने में कामयाब नहीं सकी तो वो मैच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज भी आखिरी मैच होगा।

जिस वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने उनका रिप्लेसमेंट खोज निकाला है, जो इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने बल्ले का दम दिखा रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है जो आने वाले समय में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिप्लेसमेंट होने वाला है।

Rohit Sharma को किया जाएगा टीम से बाहर

Rohit Sharma World Cup 2023

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर कप्तान और खिलाड़ी दोनों ही तरह से काफी प्रभावित किया है। लेकिन गलती से भी अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी तो उनका टीम से पत्ता कटना तय है। जिसका उदाहरण साल 2022 का टी20 वर्ल्ड कप है, जहां भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

जिसके बाद बिना समय गवाएं टीम मैनेजमेन्ट ने रोहित को कप्तानी से हटाने के साथ ही टीम से भी निकाल दिया था। जिस वजह से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर इस वर्ल्ड कप भी कुछ ऐसा होता है तो उनका बाहर जाना तय है। जिसके लिए अजित अगरकर ने तैयारी भी शुरू कर दी है।

अगरकर ने खोजा रोहित का रिप्लेसमेंट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिप्लेसमेंट खोज लिया है जो कोई और नहीं बल्कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में अपने बल्ले का दम दिखा रहे युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) हैं, जो एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। जो शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ मिलकर टीम को परफेक्ट शुरुआत दिला सकते हैं।

अभिषेक शर्मा का दमदार प्रदर्शन

अभिषेक शर्मा की उम्र 23 वर्ष है और वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब की ओर से खेल रहे हैं। जहां उन्होंने रेलवेस के खिलाफ मात्र 38 गेंदों में 4 चौकों और 8 छक्कों मदद से 82 रन की पारी खेलकर टीम को काफी अच्छी शुरुआत दिलाई थी। पंजाब और रेलवेस के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम ने 5 विकटों के नुकसान पर 218 रन बनाए थे, जिसे चेस करने उतरी रेलवेस की टीम मात्र 98 रनों पर ही ढेर हो गई। इसी के साथ बड़े ही आसानी से पंजाब टीम ने 120 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, हार्दिक पांड्या समेत 4 खिलाड़ी टीम से बाहर