Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों की तलाश करना शुरू कर दिया है, जिस कड़ी में उन्हें स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का रिप्लेसमनेट मिल गया है या यूं कहा जाए की उन्हें दूसरा रविंद्र जडेजा मिल गया है तो कोई दोराय नहीं होगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है।
Ajit Agarkar ने शुरू कर दी वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी!
दरअसल, मौजूदा भारतीय टीम में ज्यादातर खिलाड़ी काफी ज्यादा उम्र के हैं जिस वजह से वो सभी साल 2027 में साउथ अफ्रीका में होने वाले वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हो सकेंगे। ऐसे में चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) युवा खिलाड़ियों की तालाश में जुट गए हैं जो आने वाले समय ने भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएं। जिस कड़ी में उन्होंने दूसरा जडेजा खोज निकाला है, जो गेंद और बल्ले दोनों से विरोधी टीम पर कहर ढाने में माहिर है।
कौन है दूसरा रविंद्र जडेजा ?
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने जिस खिलाड़ी में रविंद्र जडेजा की झलक देखी है वो कोई और नहीं बल्कि असम टीम के कप्तान और स्टार ऑल राउंडर रियान पराग (Riyan Parag) हैं, जिन्होंने हाल ही में खेली गई सयैद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में अपनी दमदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था। पराग के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अगरकर ने उन्हें टीम में शामिल करने मन भी बना लिया है।
रियान पराग को मिलेगा टीम में मौका!
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार रियान पराग के शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन से प्रभावित होकर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए उन्हें भी टीम में शामिल करने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है मगर उम्मीद की जा रही है कि उनकी किस्मत चमकने वाली है।
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को 23 नवंबर से भारत के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए जल्द ही टीम का एलान किया जा सकता है, जिसमें इनका भी नाम शामिल होना तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल की 4 टीमें हुई फाइनल, टीम इंडिया के आलावा इन 3 टीमों ने बनाई जगह