Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इन 3 खिलाड़ियों पर लटकी तलवार, अजीत अगरकर ने बनाया वर्ल्ड कप 2023 से बाहर करने का प्लान

ajit-agarkar-will-exclude-these-3-players-from-world-cup-2023

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) : वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन कप्तान रोहित शर्मा और चीफ़ सेलेक्टर की अगुवाई में 5 सितम्बर को किया गया था. वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुने गए स्क्वॉड में कुछ खिलाड़ियों का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं है.

ऐसे में टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) स्क्वॉड में मौजूद तीन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से 28 सितम्बर से बाहर कर सकते है और वर्ल्ड कप 2023 के लिए नई टीम इंडिया का ऐलान कर सकते है.

इन 3 खिलाड़ियों को किया जा सकता है वर्ल्ड कप की टीम से बाहर

सूर्यकुमार यादव

वर्ल्ड कप की टीम में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को एक्स्ट्रा बल्लेबाज़ के तौर पर शामिल किया गया है. सूर्यकुमार यादव का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं है. हाल में खत्म हुए एशिया कप में सूर्यकुमार को केवल एक ही मैच में प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिला. जिसमें सूर्यकुमार का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. आज से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. अगर सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में भी अपने बल्ले से कमाल नहीं करते है तो चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर सूर्य को वर्ल्ड कप की टीम से बाहर कर सकते है.

ईशान किशन

ishan kishan

वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में ईशान किशन (Ishan Kishan) को तीसरे ओपनर और बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है. ईशान ने हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में खेले 6 मुक़ाबलों में केवल एक ही पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी की. इसके अलावा ईशान पूरे टूर्नामेंट में स्पिनर के विरुद्ध स्ट्राइक रोटेट कर पाने में असफल नज़र आ रहे थे. अगर ईशान आज से शुरू हुई ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में अपना यही हाल कायम रखते है तो उनके लिए वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह को बचा पाना काफी कठिन हो सकता है.

शार्दुल ठाकुर

टीम मैनेजमेंट ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में बोलिंग ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया था. शार्दुल हाल ही में खत्म हुए एशिया कप टूर्नामेंट में न गेंदबाज़ी से कुछ खास कर पाए न उन्होंने बल्लेबाज़ी से कुछ कमाल दिखाया. इसी चीज को देखते हुए चीफ़ सेलेक्टर शार्दुल ठाकुर के बजाए टीम में अन्य किसी बोलिंग ऑल राउंडर को शामिल कर सकते है. अगर शार्दुल को वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वॉड में अपनी जगह को कायम रखना है तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से अपना जलवा दिखाना होगा.

Also Read: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने काउंटी में कटाई देश की नाक, मात्र 3 रन बनाकर लौटा पवेलियन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!