Ajit Agarkar: साल 2023 टीम इंडिया के लिए कुछ अच्छा नहीं गुजरा है। टीम इंडिया ने साल में दो बड़े आईसीसी के किताब बेहद नजदीक से गँवाए हैं। पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल टीम इंडिया हारी और फिर बाद में वर्ल्ड कप 2023 का गौर करने वाली बात है दोनों ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ही टीम इंडिया के सामने थी।
टीम इंडिया के पास अगले साल 2024 में एक और आईसीसी का खिताब जीतने का मौका है। अगर टीम इंडिया की बात करें तो टीम में फिलहाल एक ऐसा खिलाड़ी है जो की बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रहा है लेकिन टीम इंडिया के मुख्य चयन करता जीत कर कर उसे भारतीय टीम में शामिल नहीं कर रहे हैं आईए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी।
भुवनेश्वर कुमार को Ajit Agarkar कर रहे हैं नजरअंदाज
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। 33 साल के भुवनेश्वर कुमार को वर्ल्ड कप 2023 में भी जगह नहीं दी गई थी। जबकि कहा जा रहा था भुवनेश्वर कुमार के अनुभव को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से शुरू हुई पांच मुकाबले की T20 सीरीज में भी उन्हें शामिल करने की बात की जा रही थी लेकिन इस सीरीज में भी भुवनेश्वर कुमार को मौका नहीं दिया गया।
सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के 7 मैचों में चटकाए 16 विकेट
भुवनेश्वर कुमार के हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो वह बेहद शानदार रहा है। हाल ही में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार ने बेहद शानदार प्रश्न करके दिखाया था उन्होंने मात्र साथ मुकाबले में ही धारदार गेंदबाजी करते हुए सात विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने इसमें एक मुकाबले में 5 विकेट भी झटके थे।
Also Read: पूरी तरह हो गया कंफर्म, इस पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को बनाया गया टीम इंडिया का नया हेड कोच