Akash Chopra told that even if this player scores 1000 runs in IPL, even then he will not get a place in the T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 1 जून से होने जा रहा है, जिसके लिए भारतीय टीम का चयन आईपीएल सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में कई खिलाड़ी आपको आगामी आईपीएल में धमाल करते दिखाई दे सकते हैं। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जोकि आईपीएल 2024 में अच्छा करने के बाद भी शायद ही खेलता दिखाई देगा।

इसकी पुष्टि भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिग्गज कमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी कर दी है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की रेस से बाहर चल रहा है और आकाश चोपड़ा ने उसको लेकर क्या कहा है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के आधार पर होगा T20 World Cup 2024 का चयन

Akash Chopra told that even if this player scores 1000 runs in IPL, even then he will not get a place in the T20 World Cup

दरअसल, आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए इंडियन टीम का चयन आईपीएल 2024 के आधार पर किया जाए, जिसकी पुष्टि बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने काफी पहले ही कर दी है। हालांकि कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका आईपीएल में फ्लॉप होने के बाद भी खेलना तय है।

चाहे वह सूर्यकुमार यादव हों या फिर रोहित शर्मा, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जोकि काफी अच्छा करने के बाद भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर हो सकता है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर

बता दें कि श्रेयस अय्यर ने अभी तक टी20 क्रिकेट में कुछ ख़ास नहीं किया है, जिस वजह से उनका पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुना जाना मुश्किल है और इसी बात को लेकर स्टार कमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने काफी बड़ा बयान दिया है। आकाश ने अय्यर के चयन को लेकर अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा है कि वह इस समय T20I सूची से बाहर हैं।

Advertisment
Advertisment

अय्यर को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

श्रेयस अय्यर को लेकर आकाश चोपड़ा ने काफी बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह पहले ही टी20 इंटरनेशनल में चुने जाने के रेस से बाहर हैं। अगर आईपीएल 2024 में वह कुछ करिश्मा कर पाते हैं। तभी उन्हें मौका मिल सकता है। मालूम हो कि आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है।

आईपीएल 2024 में अपने बल्ले का दम दिखाएंगे श्रेयस अय्यर?

ज्ञात हो कि आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसके पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) आमने-सामने होगी। वहीं इस सीजन श्रेयस अय्यर को अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलना है।

23 मार्च को कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से इस टूर्नामेंट कितने रन निकलते हैं। बीते आईपीएल सीजन इंजरी की वजह से वह एक भी मैच नहीं खेल सके थे। बता दें कि अय्यर अबतक IPL में 101 मैचों में 2776 रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें: लाइव मैच में हुआ मौत का खेल, गंभीर रूप से घायल हुआ CSK का खिलाड़ी, अब जिंदगी-मौत की लड़ रहा जंग