Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कोहली कप्तान, बाबर उपकप्तान, अगर आज बने अखंड भारत की ऐसी खतरनाक प्लेइंग 11, तो थर-थर कांपेगी SENA देश

akhand-bharat-playing-11-virat-kohli-captain-babar-azam-vice-captain

Akhand Bharat: विश्व में क्रिकेट का पिछले कुछ वर्षों में काफी विस्तार हुआ है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मैट टी20 व टी10 ने इसके रोमांच को और भी अधिक बढ़ाने का काम किया है। यही कारण है कि दुनिया के कोने-कोने में एक से बढ़कर एक धमाकेदार लीग खेली जाती है।

वैसे, पूर्व में एक ऐसा मैच खेला जाता था, जिसको लेकर दर्शकों में काफी उत्साह रहता था। दरअसल हम बात कर रहे हैं एशिया इलेवन बनाम वर्ल्ड इलेवन की। यह आखिरी बार 6 दिसंबर, 2014 में खेला गया था। इसके बाद साल 2020 में बांग्लादेश में यह आयोजित होने वाला था, मगर कोविड के चलते कैंसल हो गया था।

हालांकि, ये मुकाबले तो सबके सामने हो चुके हैं और नहीं हुए, तो कभी ना कभी हो जाएंगे। वैसे, कभी आपने ये सोचा है कि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान मिलकर अपनी एक क्रिकेट टीम बना लें तो उसकी तस्वीर कैसी होगी? हम बात अखंड भारत (Akhand Bharat) की कर रहे हैं, जो पहले हुआ करती थी और अगर ये सभी देश भारत से अलग नहीं होते तो इन देशों के सभी खिलाड़ी एक ही होते।

आज अगर बाबर-कोहली सब एक साथ एक ही टीम में खेल रहे होते तो इस क्रिकेट टीम की शक्ल और सूरत क्या होती? आज के मौजूदा समय में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी एक हो जाएं, SENA देश को चुटकियों में हरा सकते हैं? हालांकि, ये सच होना उतना संभव नहीं है लेकिन इसकी एक कल्पना तो हम जरूर कर सकते हैं? आइये जानते हैं कि मौजूदा समय में क्या होती, अखंड भारत की प्लेइंग 11?

रोहित शर्मा

टीम इंडिया में इस समय विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद अगर कोई खिलाड़ी बड़ा खिलाड़ी है तो वो हैं खतरनाक बल्लेबाज रोहित शर्मा। उनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक दर्ज हैं। साथ ही हिटमैन 50 ओवर वाले फॉर्मैट में 10 हजार से अधिक रन अपने नाम कर चुके हैं। अखंड भारत-11 (Akhand Bharat) में वह पहले ओपनर के रूप में शामिल किए जा सकते थे।

बाबर आजम

पाकिस्तान के ऑल-टाइम धाकड़ बल्लेबाजों में से एक बाबर आजम (Babar Azam) ने बेहद कम वक्त में पूरी दुनिया में खूब शोहरत हासिल की। इस 29 वर्षीय क्रिकेटर के नाम वनडे में सबसे तेज तीन हजार और पांच हजार रन बनाने का रिकॉर्ड है। फिलहाल बाबर के नाम 117 मैचों में 19 शतकों की बदौलत 5729 रन दर्ज हैं। अखंड भारत-11 (Akhand Bharat) में वह रोहित के साथ दूसरे ओपनर के रूप में उतर सकते थे।

विराट कोहली

वर्तमान समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में करीब 26 हजार रन हैं। इसके अलावा पिछले साल उन्होंने सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। अखंड भारत-11 (Akhand Bharat) में उनकी जगह पक्की होती। इसके अलावा वह कप्तान की भूमिका निभाने के भी होते।

यह भी पढ़ें: अनिल कुंबले ने सरेआम विराट कोहली को बताया फ्लॉप, तो 2 रन बनाने वाले रोहित शर्मा को बताया बेस्ट खिलाड़ी

मोहम्मद रिजवान

अखंड भारत-11 (Akhand Bharat) में चौथे नंबर के रोल के लिए पाकिस्तानी बैटर मोहम्मद रिजवान बिल्कुल फिट बैठते हैं। उन्होंने 74 वनडे में 40.1 की बेहतरीन औसत के साथ 2088 रन ठोके हैं। इसके अलावा रिजवान एक लाजवाब विकेटकीपर भी हैं।

शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के महानतम खिलाड़ियों में से एक और धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अखंड भारत-11 (Akhand Bharat) में एक उपयोगी खिलाड़ी के तौर पर साबित होंगे। जल्दी विकेट गिरने के बाद वह पारी को संवारकर, आखिरी के ओवर में तेज गति से रन बनाना उनसे बेहतर कोई नहीं जानता। इसके अलावा शाकिब के पास पॉवरप्ले के अलावा डेथ ओवर में भी बॉलिंग करने की महारत हासिल है।

हार्दिक पांड्या

विश्व क्रिकेट में इस समय बेहतरीन ऑलराउंडर की अगर बात होगी, तो भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का नाम उसमें सबसे ऊपर आएगा। इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले दोनों से भारत को न जाने कितने मुकाबले जिताए हैं। 2016 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला उन्हीं में से एक है। ऐसे में हार्दिक अखंड भारत-11 (Akhand Bharat) में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होते।

राशिद खान

अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान क्रिकेट के छोटे फॉर्मैट के बेताब बादशाह हैं। इसके अलावा यह करामाती लेग स्पिनर बड़े से बड़े बल्लेबाज को चारों खाने चित कर सकता है। अखंड भारत-11 (Akhand Bharat) में राशिद पहले लेग स्पिनर के तौर पर रहते।

वानिंदु हसरंगा

श्रीलंका के लिए महज 51 एकदिवसीय मैचों में 26.03 की बेहतरीन औसत के साथ 78 विकेट चटका चुके वानिंदु हसरंगा अखंड भारत-11 (Akhand Bharat) के दूसरे लेग स्पिनर होते। इस खिलाड़ी ने बीते कुछ वर्षों से अपनी गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है।

शाहीन अफरीदी

मॉडर्न डे क्रिकेट में सबसे घातक स्विंग गेंदबाजों में से एक पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी का पूरा विश्व लोहा मानता है। उन्होंने 23 साल की उम्र में 53 वनडे खेलकर 104 विकेट उखाड़े हैं। इसमें तीन बार 5 या इसके अधिक विकेट दर्ज है।

जसप्रीत बुमराह

अखंड भारत-11 (Akhand Bharat) की गेंदबाजी डिपार्टमेंट की अगुवाई टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह करेंगे। तीनों फॉर्मैट में उनसे बेहतर गेंदबाज इस समय कोई नहीं है। तेज गति के साथ-साथ धीमि गति का मिश्रण कर यह खिलाड़ी विरोधी बल्लेबाजों को बड़ी आसानी से अपना जाल में फांस लेता है।

मोहम्मद शमी

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा (25) विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने भारत की तरफ से 101 वनडे में 195 विकेट हासिल किए हैं। इसमें 5 या इससे ज्यादा विकेट शमी के नाम कुल पांच हैं। आज अखंड भारत-11 (Akhand Bharat) टीम बनें तो शमी की जगह पक्की ही रहेगी।

तो ये थी, हमारी कल्पना के मुताबिक अखंड भारत (Akhand Bharat) की प्लेइंग 11, हालांकि, ये एक कल्पना मात्र है, इसके सच होने की संभावना फिलहाल तो ना के बराबर ही है।

यह भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस भारतीय की ग्रर्लफ्रेंड ने किया सुसाइड, अब जाना पड़ेगा जेल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!