Axar Patel

Axar Patel: इस समय टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे स्टार स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) हर जगह छाए हुए हैं। दो बार टी20 विश्व कप चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के जीत नींव रखी थी।

अक्षर ने अपने लगातार तीन ओवर की पहली गेंद पर ही विकेट चटकाकर इंग्लैंड को बैकफुट पर डाल दिया था। इसके बाद का काम कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कर दिया था। हालांकि, टीम इंडिया के लिए अक्षर प्रदर्शन अच्छा प्रदर्शन करते हों लेकिन दो खिलाड़ियों का करियर अक्षर पटेल की समाप्त हो गया है और अब इन्हें टीम इंडिया मौका नहीं मिलेगा।

Advertisment
Advertisment

Axar Patel की वजह खत्म हुआ Krunal और Shahbaz Ahmed का करियर

Krunal Pandya
Krunal Pandya

टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे अक्षर पटेल की वजह से हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या और शहबाज अहमद के टीम इंडिया के रास्ते बंद हो गए हैं। अक्षर पटेल को जब भी मौका मिला है उन्होंने टीम इंडिया के लिए हमेशा ही शानदार प्रदर्शन किया है। वह चाहे टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे या टी20 इंटरनेशनल। अक्षर पटेल के इसी शानदार प्रदर्शन चलते क्रुणाल पांड्या और शहबाज अहमद के टीम के लिए सारे रास्ते बंद हो चुके हैं।

T20 World Cup में Axar Patel का प्रदर्शन

टीम इंडिया के बॉलिंग आलराउंडर अक्षर पटेल ने टी20 विश्व कप के सात मैचों में 6.88 की इकॉनमी रेट और 15.50 की औसत से अब तक 8 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 13.50 का रहा है। वहीं, बल्लेबाजी में कम मौके मिलने के बावजूद अक्षर पटेल ने सात मैचों की चार पारियों 15 की औसत और 128 की स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए हैं। वहीं, अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए खेले कुल 59 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 142.46 की स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 18.45 का रहा है। जबकि गेंदबाजी में अक्षर पटेल ने 7.23 का इकॉनमी रेट और 24 की कम इकॉनमी रेट से 57 विकेट चटकाए हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले क्रुनाल पांड्या  इस समय 33 वर्ष हैं और गेंदबाजी के मामले में अक्षर पटेल से कमजोर पड़ते हैं। वहीं, 29 वर्षीय शहबाज अहमद को तीन वनडे मैचों में मौका दिया गया था लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था। ऐसे में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर्स के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते इन्हें मौका मिलना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: 200 रूपये दिन की दिहाड़ी-मजदूरी करने वाले के बेटे की खुली किस्मत, अगरकर ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना

Advertisment
Advertisment