अक्षर पटेल (Axar Patel): भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है। विश्व कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला जाना है। जबकि टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप के अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक मैदान से करेगी।
वर्ल्ड कप से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा और चोटिल होकर टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल टीम से बाहर हो गए। जिनकी जगह टीम में दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया। हालांकि इस बीच अब एक खबर आ रही है कि अक्षर पटेल की वर्ल्ड कप टीम में दोबारा वापसी हो सकती है और वह भारत के लिए खेलते हुए एक बार फिर से नजर आ सकते हैं।
इस खिलाड़ी को कर सकते हैं अक्षर पटेल रिप्लेस
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल लगे थे। इसके बाद वह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। हालांकि अब ऐसा भी माना जा रहा है कि अगर टीम इंडिया के गेंदबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन ठीक नहीं रहता है। तो अक्षर पटेल को वर्ल्ड कप दोबारा वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं, अक्षर पटेल को ठीक होने में अभी कुछ समय लग सकते हैं।
शार्दुल ठाकुर का रहा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन
टीम इंडिया के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी खराब प्रदर्शन रहा था और उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ जमकर रन लुटाए थे। लेकिन इसके बाद भी उन्हें वर्ल्ड कप टीम में रखा गया है। बता दे कि अगर शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में ठीक नहीं रहता है तो उनकी जगह अक्षर पटेल को शामिल किया जा सकता है। हालांकि ऐसी खबर बीसीसीआई की तरफ से नहीं है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अक्षर पटेल को शामिल किया जा सकता है
अक्षर पटेल का रहा है शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए अब तक शानदार रहा है अक्षर पटेल तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं जबकि अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच भी जीत चुके हैं।
Also Read: अगर चोटिल ना होते ये 3 भारतीय खिलाड़ी, तो खेलने जाते वर्ल्ड कप 2023, अपने दम पर भारत को बनाते चैंपियन