Alarm bells rang for Bumrah-Shami, Ajit Agarkar discovered 160kmph bowler overnight, took 7 wickets in Ranji Trophy

Ajit Agarkar : टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में समाप्त हुए साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज को 1-1 पर ख़त्म किया है. वहीं दूसरी तरफ भारत के घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी मुक़ाबले खेले जा रहे है जहाँ पर भारत के कई स्टार खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है. इसी बीच में इंडियन क्रिकेट को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) जैसी क्लास का भारतीय तेज गेंदबाज़ मिला है जो प्रति गेंद को 160kmph की रफ़्तार से फेंक पाने में सक्षम है.

कल (05 जनवरी) से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अब तक इस भारतीय गेंदबाज़ ने 7 खिलाड़ियों को अपना शिकार भी बना लिया है. इस भारतीय तेज गेंदबाज़ के इस तरह की कमाल की गेंदबाज़ी का प्रदर्शन देखकर कई भारतीय क्रिकेट समर्थक उन्हें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी देख रहे है जो आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India)  के लिए तेज गेंदबाज़ी को बुमराह और शमी के गैरमौजूदगी में लीड कर सकें.

वासुकी कौशिक ने दिखाया अपने गेंदबाज़ी का कमाल

Ajit Agarkar

कर्नाटका के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले 31 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज़ वासुकी कौशिक ने मौजूदा समय में चल रहे पंजाब और कर्नाटक के बीच हुए रणजी मुक़ाबले में अपनी धारदार गेंदबाज़ी का कमाल दिखते हुए पंजाब की पहली पारी में 7 विकेट अपने नाम किए.

इन 7 विकेट में वासुकी कौशिक (Vasuki Koushik) ने पंजाब के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरण, मनदीप सिंह, नेहाल वढ़ेरा समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. उनकी इसी कमाल की गेंदबाज़ी को देखकर कई भारतीय क्रिकेट समर्थक उन्हें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर देख रहे है.

वासुकी कौशिक के घरेलू क्रिकेट के आंकड़े है लाजवाब

Vasuki Koushik

31 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज़ वासुकी कौशिक (Vasuki Koushik) ने अब तक घरेलू क्रिकेट में 9 फर्स्ट क्लास मैच, 34 लिस्ट ए मुक़ाबले खेले है. इस दौरान वासुकी कौशिक ने 9 फर्स्ट क्लास मुक़ाबलों में 15.16 की बेहतरीन औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 42 विकेट अपने नाम किए है वहीं लिस्ट ए में वासुकी कौशिक ने खेले 34 मुक़ाबलों में 14.39 की औसत से 64 विकेट अपने नाम किए है.

उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए आने वाले समय में चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) वासुकी कौशिक को टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने का मौका दे सकते है.

इसे भी पढ़ें – वर्ल्ड क्रिकेट में एक और बड़ा उलटफेर, 17वीं रैंक वाली टीम ने अफगानिस्तान को 11 रन से हराया