KL Rahul

KL Rahul: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं। दरअसल इस खिलाड़ी की टीम से जगह छिनती हुई नजर आ रही है। इसके पीछे काफी हद तक 32 वर्षीय खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन जिम्मेदार है। सोशल मीडिया पर अक्सर केएल (KL Rahul) के इंटेंट और उनके स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चर्चाएं होती हैं।

वहीं टीम में इस प्लेयर को अपने टीम के ही एक साथी खिलाड़ी से खतरा है। इस युवा क्रिकेटर ने पहले टी20 में और अब वनडे और टेस्ट में केएल राहुल की जगह खाने वाला है। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

KL Rahul को है इस खिलाड़ी से खतरा

KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) इस समय टीम इंडिया में बने रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि उनकी ये कवायद अधिक दिनों तक नहीं चलने वाली है। दरअसल टीम में एक ऐसा खिलाड़ी आ गया है, जो उनकी तीनों फॉर्मैट से छुट्टी कर देगा। हम बात 26 वर्षीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कर रहे हैं। हाल में इस खिलाड़ी ने चोट के बाद वापसी की है। बता दें कि पंत करीब डेढ़ साल पहले एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे।

इस दौरान उनकी जगह केएल राहुल भारतीय टीम में लगातार बने रहे। इस दौरान फ्लॉप रहने के बावजूद चयनकर्ता उन्हें बाहर नहीं निकालते थे। वहीं अब जबकि पंत वापस आ गए हैं, केएल ज्यादा दिनों तक टीम में बने नहीं रह पाएंगे। जब से ऋषभ ने टीम इंडिया के  लिए डेब्यू किया है, तब से वह अच्छा प्रदर्शन करते हुए आए हैं। ऐसे में टीम में उनकी जगह बिल्कुल पक्की है। उस लिहाज से केएल की छुट्टी जल्द होने वाली है।

ऐसा रहा है दोनों का हालिया प्रदर्शन

केएल राहुल (KL Rahul) के हालिया प्रदर्शन की अगर बात करें तो उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई थी। पहले दो मैचों में ये खिलाड़ी अंतिम-11 का हिस्सा भी थे। पहले वनडे में जहां वह 32 रन बनाकर चलते बने, दूसरे वनडे में तो अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। दूसरी तरफ अगर बात ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की करें तो बाएं हाथ के बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 171 रन ठोके। वहीं श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में उन्होंने 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: 5 बूढ़े खिलाड़ियों की वापसी, केएल राहुल कप्तान, पंत उपकप्तान, 19 सितंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा