सुनील नारायण (Sunil Narine): आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मंगलवार को कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच ईडन गार्डन के मैदान पर मुकाबला खेला गया। इस मैच में केकेआर टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन (Sunil Narine) ने अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाया।
हालांकि, केकेआर को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अब सुनील नरेन के शानदार शतक के चलते उनकी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में वेस्टइंडीज की टीम में वापसी हो सकती है। जिसके चलते टीम इंडिया के लिए खतरा बढ़ सकता है।
Sunil Narine की हो सकती है वापसी
बता दें कि, आईपीएल 2024 में सुनील नरेन अबतक शानदार प्रदर्शन कर चुकें हैं। जिसके चलते केकेआर टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। सुनील नरेन के शानदार फॉर्म को देखते हुए अब वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रोवमन पॉवेल चाहते हैं कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुनील नरेन वेस्टइंडीज टीम में वापसी करें।
कोलकाता और राजस्थान मैच के बाद रोवमन पॉवेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा कि, “यह तो यही है लेकिन हमें देखना होगा कि भविष्य में क्या होगा। पिछले 12 महीनों से मैं सुनिल नरेन के कानों में फुसफुसा रहा हूं। लेकिन उन्होंने सभी बार कोई जवाब नहीं दिया है।” पॉवेल के अब इस बयान के बाद सुनिल नरेन वापसी की सोच सकते हैं।
टीम इंडिया के लिए बढ़ सकता है खतरा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका में ही होनी है और अगर सुनिल नरेन की वापसी वेस्टइंडीज टीम में होती है। तो भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी बज सकती है। क्योंकि, सुनील नरेन का भारतीय बल्लेबाजों के सामने बेहतरीन प्रदर्शन रहा है और रोहित-कोहली भी सुनिल नरेन की गेंद पर कई बार चकमा खा चुकें हैं। हालांकि, टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के साथ कोई ग्रुप मुकाबला नहीं खेलना है। लेकिन भारत और वेस्टइंडीज का मुकाबला नाकआउट मैचों में हो सकता है।
सुनील नरेन ने लगाया तूफानी शतक
आईपीएल 2024 के 31वें मैच में कोलकाता टीम की तरफ से खेलते हुए सुनील नरेन ने मात्र 56 गेंदों में 109 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के जड़े। सुनील नरेन ने मात्र 49 गेंदों में ही शतक जड़ दिया। आईपीएल 2024 में सुनील नरेन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर चल रहे हैं। उन्होंने अबतक 6 मैचों में 187 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं।
Also Read: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम हुई घोषित, LSG- GT और SRH की टीम के एक भी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह