Alastair Cook: टीम इंडिया (Team India) इस समय क्रिकेट के हर एक प्रारूप में शानदार प्रदर्शन कर रही है और हर एक प्रारूप के टॉप-3 पर काबिज है। टीम इंडिया के इसी प्रदर्शन को देखने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स इनकी सराहना कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि, दुनिया की कोई भी टीम भारतीय टीम से भिड़ने से पहले एक बार सोचती जरूर है।
अभी हाल ही में आईसीसी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों के लिए ‘टीम ऑफ द ईयर’ का ऐलान किया था और तीनों ही प्रारूपों की टीम में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। लेकिन इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एलिस्टर कुक (Alastair Cook) ने हाल ही में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ भद्दा मजाक किया है और इसके बाद भारतीय समर्थकों के द्वारा उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है।
Alastair Cook ने अपनी टीम में नहीं दी भारतीय खिलाड़ियों को जगह
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज एलिस्टर कुक (Alastair Cook) ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम प्लेइंग 11 का ऐलान किया है और इस टीम का ऐलान होते हो सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल बात यह है कि, पूर्व इंग्लिश कप्तान एलिस्टर कुक (Alastair Cook) ने अपनी टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। उन्होंने अपने समकक्ष खेलने वाले कई खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को नहीं चुना है।
Alastair Cook ने अपने सीनियर को सौंपी कप्तानी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अबने समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक एलिस्टर कुक (Alastair Cook) ने जब अपनी ऑल टाइम X -11 का ऐलान किया तो इस टीम में उन्होंने पूर्व महान इंग्लिश खिलाड़ी ग्राहम गूच (Graham Gooch) और दिग्गज कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को शामिल किया है। लेकिन एलिस्टर कुक (Alastair Cook) ने टीम की कप्तानी अपने सीनियर खिलाड़ी ग्राहम गूच को सौंपी है। इसके अलावा भी उन्होंने 2 श्रीलंकाई खिलाड़ियों को भी जगह दी है मगर उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल न करके कयासों के बाजार को एक बार फिर से गर्म कर दिया है।
Alastair Cook की ऑल टाइम X-11
मैथ्यू हेडेन, ग्राहम गूच (कप्तान), ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), जैक कैलिस, एबी डिविलियर्स, शेन वार्न, मुथैया मुरलीधरन, जेम्स एंडरसन और ग्लेन मैकग्रा।
इसे भी पढ़ें – BCCI ने बनाया प्लान, अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप हारी, तो इस कमजोर देश से मैच खेलकर फैंस को देगी खुशियां