IPL 2024: भारत के सबसे बड़े क्रिकेट त्यौहार यानी आईपीएल का अगला सीजन 22 मार्च से खेले जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिस वजह से सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने लगभग अपनी तैयारी कर ली है। और उन्होंने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए टीम तैयार करने के साथ ही हेड कोच की प्लानिंग भी कर ली है। तो आइए एक-एक करके सभी आईपीएल टीमों के हेड कोच के बारे में जानते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
आईपीएल 2024 ( IPL 2024) में एम एस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स में हेड कोच पद की जिम्मेदारी न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को सौंपी गई है, जो 2009 आईपीएल सीजन से ही सीएसके के हेड कोच पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और उनकी कोचिंग में चेन्नई ने कुल 5 ट्रॉफी अपने नाम की है।
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुजरात टाइटंस की कोचिंग की जिम्मेदारी निभाते दिखाई देंगे। जिन्होंने साल 2022 सीजन में आईपीएल डेब्यू करने वाली टीम गुजरात टाइटंस को बतौर हेड कोच ज्वाइन किया था और उन्हें पहले ही सीजन ट्रॉफी जिताई थी। इसके बाद 2023 में भी जीटी ने फाइनल तक का सफर तय किया था।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में शुमार मुंबई इंडियंस में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान हेड कोच पद की जिम्मेदारी मार्क बाउचर के कंधों पर रहने वाली है, जिन्होंने मुंबई को आईपीएल 2023 सीजन में बतौर हेड कोच ज्वाइन किया था। ऐसे में देखना होगा कि उनकी कोचिंग में मुंबई इस सीजन कैसा कमाल करती है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से हेड कोच पद की भूमिका में एंडी फ्लॉवर (Andy Flower) निभाते दिखाई देंगे। जिन्हें बैंगलोर ने इसी साल अगस्त के महीने में टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया था। एंडी फ्लॉवर ने संजय बांगर को रिप्लेस कर हेड कोच पद की जिम्मेदारी संभाली थी।
लखनऊ सुपर जाइंट्स ( Lucknow Super Giants)
आईपीएल 2023 की समापत्ति के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स ने जस्टिन लैंगर को अपना अगला हेड कोच नियुक्त किया था, जिन्होंने एंडी फ्लॉवर की जगह आकर हेड कोच पद की कुर्सी संभाली है। ऐसे में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान जस्टिन लैंगर ही हेड कोच पद की भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हेड कोच पद की भूमिका में डेनियल विटोरी निभाने वाले हैं, जिन्हें आईपीएल 2023 के बाद हेड कोच बनाया गया था। डेनियल को ब्रायन लारा के बाद एसआरएच का हेड कोच बनाया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग करते दिखाई देंगे। जिन्होंने साल 2018 में दिल्ली के हेड कोच पद की जिम्मेदारी संभाली थी और उनकी कोचिंग में डीसी ने आईपीएल 2020 में फाइनल तक का सफर भी तय किया था।
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग करते दिखाई देने वाले हैं, जिन्होंने आईपीएल 2021 सीजन में राजस्थान रॉयल्स को बतौर हेड कोच ज्वाइन किया था।
कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
चंद्रकांत पंडित ने साल 2022 में कोलकाता नाईट राइडर्स को बतौर हेड कोच ज्वाइन किया था और वह आईपीएल 2024 में भी केकेआर में हेड कोच की भूमिका में दिखाई देंगे।
पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
ट्रेवर बेलिस ने साल 2022 आईपीएल सीजन के बाद पंजाब किंग्स को बतौर हेड कोच ज्वाइन किया था और वह इस सीजन भी पंजाब टीम को कोचिंग देते दिखाई देंगे।