Team India World cup 2023 semifinal

टीम इंडिया (Team India): वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत से ही भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है और अपने दबदबे को कायम रखते हुए टीम इंडिया (Team India) ने सबसे पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली थी। अब भारतीय टीम के साथ बाकि बचे 9 टीमों में से 3 टीमों ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो टीमें कौनसी हैं।

Team India ने सबसे पहले किया था सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई

Team India

हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन पहले ही मुकाबले से काफी शानदार रहा है और अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए इंडियन टीम ने सबसे पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली थी। अब तक भारतीय टीम ने कुल 8 मुकाबले खेले हैं और उन सभी मुकाबलों में उसे जीत हासिल हुई है। टीम इंडिया को अपना अगला मैच 12 नवंबर को नीदरलैंडस के साथ खेलना है, जिसके बाद भारतीय टीम 15 नवंबर को अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी।

इंडिया के आलावा इन 3 टीमों ने बनाई सेमीफाइनल में जगह!

वर्ल्ड कप का आयोजन राउंड रोबिन फॉर्मट में हुआ है, जहां सिर्फ 4 ही टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती हैं। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के क्वालीफाई करने के बाद सिर्फ 3 ही जगह बचे हुए हैं। जिनके लिए बाकि की 9 टीमें जंग लड़ रही थीं। हालांकि अभी बाकि टीमों की तस्वीर साफ हो गई है और पता चल गया है कि वो टीमें कौनसी है।

बता दें कि उन टीमों में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड टीम का नाम शामिल है। हालांकि न्यूज़ीलैंड टीम ने अभी भी आधिकारिक तौर पर क्वालीफाई नहीं किया है। मगर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अपनी जगह पक्की कर चुकीं हैं।

क्या है न्यूज़ीलैंड टीम के क्वालीफाई करने के समीकरण?

मौजूदा समय ने न्यूज़ीलैंड टीम (New Zealand Team) के साथ अफगानिस्तान और पाकिस्तान के भी बराबर अंक हैं। मगर न्यूज़ीलैंड का नेट रनरेट काफी ज्यादा है जिस वजह से अपने अगले मुकाबले में जीत दर्ज करते ही वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

चूकिं पाकिस्तान और अफगानिस्तान का नेट रनरेट काफी कम है और उन्हें अगर नंबर चार पर आना है तो न्यूज़ीलैंड के हारने की दुआ करने के साथ अपने मुकाबले को काफी बड़े अंतर से जितना होगा। जिस वजह से उम्मीद की जा रहे है की न्यूज़ीलैंड ही वो आखिरी टीम होगी। जो सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने वाली है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ इस समीकरण के साथ ही भारत से सेमीफाइनल खेल पायेगा पाकिस्तान, नहीं तो टूर्नामेंट से हो जायेगा बाहर