Gautam Gambhir: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आयोजन 22 मार्च से होने की उम्मीद लगाई जा रही है, जिस वजह से 19 दिसंबर को खिलाड़ियों का ऑक्शन कराया गया था, जिस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों के ऊपर करोड़ो की बोली लगी। वहीं कुछ खिलाड़ी कौड़ियों के भाव में बीके। आज हम उन्हीं में से एक स्टार ऑलराउंडर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे आईपीएल ऑक्शन में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की वजह से काफी कम पैसे मिले हैं।
आईपीएल 2024 ऑक्शन में इस खिलाड़ी का हुआ नुकसान!

दरअसल, आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में कराया गया था। जिस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगी। वहीं इस दौरान जिस खिलाड़ी को काफी ज्यादा पैसे मिलने चाहिए थे उसे सिर्फ चार करोड़ ही मिले। जिसका सबसे बड़ा कारण गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को माना जा रहा है।
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं। वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) हैं, जिन्हें इस ऑक्शन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 4 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
शार्दुल ठाकुर को मिले सिर्फ 4 करोड़ रुपये
बता दें कि शार्दुल ठाकुर का नाम सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड के टॉप ऑल राउंडर्स में शुमार है। मगर इस आईपीएल ऑक्शन उन्हें सिर्फ 4 करोड़ रुपये में सीएसके (CSK) ने अपने खेमें में शामिल किया है। इस ऑक्शन उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था। उनको लेकर एसआरएच (SRH) और सीएसके के बीच काफी देर तक जंग चली और अंत में एम एस धोनी (MS Dhoni) की टीम ने बाजी मार ली। हालांकि यह उनकी काबिलियत के हिसाब से काफी कम है, जिसका कारण कोई और नहीं बल्कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हैं।
Gautam Gambhir की वजह से हुआ शार्दुल को नुकसान!
बताते चलें कि शार्दुल ठाकुर को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल 2023 के लिए 10.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। मगर आईपीएल 2024 से पहले जैसे ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने केकेआर को ज्वाइन किया। उन्होंने वैसे ही शार्दुल को टीम से रिलीज करवा दिया। जिसके कारण उनकी कीमत 10 से सीधा घट कर 4 करोड़ हो गई।
हालांकि फैंस द्वारा दिए जा रहे इस तर्क में ज्यादा कुछ सच्चाई नहीं है। बल्कि उनका प्राइज कम होने का कारण मौजूदा समय में उनका खराब प्रदर्शन है। ऐसे में देखना होगा कि आगामी सीजन में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश और अफ्रीका के साथ ट्राई सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने मैचों की तारीखों का किया ऐलान