Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एशिया कप का फाइनल खेलने के साथ-साथ टूट गया वर्ल्ड कप खेलने का सपना, चोट ने खत्म कर दिया इस खिलाड़ी का करियर

Along with playing the final of Asia Cup, his dream of playing World Cup was shattered, injury ended this player's career.

टीम इंडिया इस समय एशिया कप (Asia Cup) खेलने के लिए श्रीलंका गई हुई है. एशिया कप में टीम इंडिया का अब तक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है जिसके चलते ही टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टीम इंडिया अपना फाइनल मुक़ाबला पिछली साल की चैंपियन श्रीलंका के साथ कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी.

इस फाइनल मुक़ाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक मुश्किल खड़ी हो गई है. टीम इंडिया का एक खिलाड़ी एशिया कप के फाइनल मुक़ाबले से पहले चोट से ग्रस्त हो गया है. जिसके चलते उनके लिए एशिया कप 2023 का फाइनल मुक़ाबला खेलना तो असंभव ही नज़र आ रहा है साथ ही साथ उनके लिए वर्ल्ड कप (World Cup) में भी टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना भी अब पूरा होते हुए नज़र नहीं आ रहा है.

बांग्लादेश के खिलाफ मुक़ाबले में चोटिल हुए अक्षर पटेल

Akshar patel

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कल शाम हुए इंडिया के अंतिम सुपर 4 मुक़ाबले में बैटिंग करते दौरान चोट लग गई. जिसके बाद टीम के फिजियो भी मैदान पर उनका इलाज करते हुए दिखाई दिए. बांग्लादेश के खिलाफ हुए अंतिम सुपर 4 मुक़ाबले में टीम इंडिया को 6 रनों से हार मिली.

266 रन के स्कोर को चेस करते समय अक्षर ने अपने बल्लेबाज़ी का दम दिखाया और उन्होंने 42 रनों की शानदार पारी भी खेली लेकिन 42 रनों की इस पारी को खेलते हुए अक्षर के उंगलियों में चोट लग गई. मैच के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबर आ रही है कि अक्षर पटेल टीम इंडिया के एशिया कप 2023 का फाइनल मुक़ाबला खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे.

वनडे वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल होने पर भी अब बड़ा सवाल

मीडिया में बांग्लादेश के खिलाफ हुए सुपर 4 मुक़ाबले के बाद ऐसी खबर आ रही यही कि टीम मैनेजमेंट अब अक्षर पटेल (Akshar Patel) को कुछ समय का आराम देना चाहती है और उनकी जगह पर टीम में 23 वर्षीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुन्दर को टीम के साथ शामिल करेंगी. अगर 28 सितम्बर तक अक्षर अपनी इंजरी से रिकवर नहीं कर पाते है तो ऐसी स्थिति में वाशिंगटन सुन्दर अक्षर पटेल को वर्ल्ड कप 2023 की टीम में रिप्लेस कर सकते है.

वाशिंगटन सुन्दर को मिल सकता है वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका

23 वर्षीय खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने अब तक भारत के लिए 16 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 29 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 233 रन बनाए हैं और उनके नाम एक अर्धशतक भी है। सुन्दर ने वनडे क्रिकेट में गेंदबाज़ी करते हुए भी 16 विकेट हासिल किए हैं। वाशिंगटन सुन्दर ने टीम इंडिया के लिए अपना पहले वनडे मुक़ाबला साल 2017 में खेला था।

अगर वाशिंगटन सुन्दर को अक्षर पटेल की जगह वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जोड़ा जाता है तो ऐसे में टीम के पास राइट आर्म ऑफ स्पिनर का भी विकल्प बढ़ जाता है.

इसे भी पढ़ें – ऋषभ पंत काल बना ये भारतीय विकेटकीपर, तीनों फॉर्मेट में अब कभी नहीं होने देगा PANT की वापसी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!