Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत-अफ्रीका टी-20 मैच से महज कुछ घंटे पहले बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, अचानक इस 33 वर्षीय दिग्गज को बना दिया तीनों फार्मेट का नया कप्तान

alyssa healy appointed as new captain of australia womens cricket team

SA vs IND: टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है जहां टीम इद्निअ 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होनी है। टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) करेंगे। जबकि वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) करते दिखेंगे।

बता दें कि, टेस्ट सीरीज में टीम का जिम्मा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दिया गया है। वहीं, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के तीनों फॉर्मेट का कप्तान चुना गया है।

इस खिलाड़ी को चुना गया कप्तान

भारत-अफ्रीका टी-20 मैच से महज कुछ घंटे पहले बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, अचानक इस 33 वर्षीय दिग्गज को बना दिया तीनों फार्मेट का नया कप्तान 1

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने महिला क्रिकेट टीम के नए कप्तान का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तानी अब विक्केकीपर बल्लेबाज एलिसा जीन हीली (Alyssa Jean Healy) करती नजर आएंगी। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तानी एलिसा हीली तीनों फॉर्मेट में दी गई है।

जबकि ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की उपकप्तानी ताहिला मैकग्राथ को दिया गया है। बता दें कि, यह फैसला टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले से पहले ही आया है।

एलिसा जीन हीली का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के नए कप्तान एलिसा जीन हीली के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक कंगारू टीम के लिए 7 टेस्ट मैच खेली हैं जिसमें उन्होंने 286 रन बनाए हैं। जबकि एलिसा जीन हीली ने 101 वनडे मैच खेलीं हैं जिसमें उन्होंने 35.39 की औसत से 2761 रन बनाई हैं।

एलिसा हीली ने वनडे क्रिकेट में 5 शतक और 15 अर्धशतक लगाने में सफल रही हैं। वहीं, एलिसा हीली ने अबतक 147 टी20I मुकाबले खेली हैं जिसमें उन्होंने 128.60 की स्ट्राइक रेट से 2621 रन बनाई हैं। हीली ने टी20 में 1 शतक और 15 अर्धशतक लगाई हैं।

10 दिसंबर से होगा भारत का साउथ अफ्रीका से मुकाबला

भारतीय टीम भी 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के मैदान पर खेला जाना है। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। जबकि पहली बार सूर्यकुमार यादव भारत से बाहर टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे। अपनी पहली सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया को 4-1 से जीताया था।

Also Read: भारत को मिला यशस्वी-ऋतुराज से भी ख़तरनाक ओपनर, बहुत जल्द टीम इंडिया से कर देगा रोहित शर्मा की छुट्टी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!