6,6,6,6,6,6,6..... अफगानी बल्लेबाज का कमाल, 565 मिनट तक क्रीज पर जमे रहकर खेली ऐतिहासिक 303 रन की पारी 1

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी धमाकेदार पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। ऐसा ही एक बल्लबेाज है जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ही नहीं बल्कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी ने धमाल मचाया है। इस खिलाड़ी का नाम बाहिर शाह है।

बाहिर शाह की तूफानी पारी

6,6,6,6,6,6,6..... अफगानी बल्लेबाज का कमाल, 565 मिनट तक क्रीज पर जमे रहकर खेली ऐतिहासिक 303 रन की पारी 2

बात साल 2017 की है जब अलोकोजाय अहमद शाह अब्दाली टूर्नामेंट में बूस्ट रीजन और स्पीन घेर रीजन के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले में बाहिर शाह (Bahir Shah) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने 303 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 36 चौके और 1 छक्के लगाए थे। वो 565 मिनट तक क्रीज पर टिके हुए थे।

स्पीन घेर रीजन ने पहली पारी में मचाया धमाल

बूस्ट रीजन और स्पीन घेर रीजन के बीच खेले गए इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बूस्ट रीजन ने धमाल मचाया था। पूरी टीम 355 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद स्पेन घेर रीजन की तरफ से पहली पारी में नासिर खान और बशीर शाह टीम को बढ़त दिलाई। दोनों की धमाकेदार पारी की बदौलत स्पीन ने अपनी पारी 648 रनों पर घोषित कर दी।

बाहिर शाह का करियर

बहीर शाह एक अफगान (Afghanistan) क्रिकेटर हैं। वह घरेलू क्रिकेट में स्पीन घर टाइगर्स के लिए खेलते हैं। वह अफगानिस्तान (Afghanistan)की अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए भी खेल चुके हैं। 2017 में अपनी शुरुआत के बाद से, बहीर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है। बहीर के पास दुनिया में सबसे जल्दी 1000 फर्स्ट क्लास रन बनाने का मौका था, पर वो इससे चूक गए। बहीर शाह ने कम उम्र में ही क्रिकेट की दुनिया में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने शुरूआती चार प्रथम श्रेणी मैचों में 207.75 के औसत से 831 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में होने वाले एक और ICC टूर्नामेंट के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 9 तारीख को खेला जायेगा पहला मुकाबला