RCB : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने की तारीखों का अब तक कोई औपचारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 का सीजन 22 मार्च से शुरू हो जाएगा. जिसके चलते सभी आईपीएल (IPL) फ्रैंचाइज़ी शुरू होने वाले सीजन के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए नज़र आ रही है.
इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के आइकॉन खिलाड़ी विराट कोहली के चेले को मुंबई इंडियंस की मालकिन
नीता अंबानी ने उन्हें आईपीएल 2024 के सीजन में उनकी फ्रैंचाइज़ी में शामिल होने के लिए 20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है. अगर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रैंचाइज़ी विराट कोहली के इस चेले को अपने टीम स्क्वाड में शामिल करने में सफल हो जाती है तो मुंबई इंडियंस साल 2020 के आईपीएल (IPL) सीजन के बाद एक और आईपीएल ख़िताब जीतते हुए नज़र आ सकती है.
मोहम्मद सिराज को मिला है मुंबई इंडियंस से ऑफर

आईपीएल क्रिकेट में बीते कई वर्षों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले स्टार तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को अपने मुंबई इंडियंस की ओनर्स अंबानी के द्वारा आईपीएल क्रिकेट में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के टीम स्क्वाड में शामिल होने के लिए ऑफर आया था. जिसके बारे में हाल ही में मोहम्मद सिराज ने बयान देते हुए बताया कि
“अंबानी ने मुझे एमआई में खेलने के लिए 20 करोड़ की पेशकश की, लेकिन मेरी वफादारी आरसीबी और विराट भाई के साथ मजबूत है”
मोहम्मद सिराज द्वारा दिए गए बयान से यह मालूम चलता है कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के सीजन में मोहम्मद सिराज को अपने टीम स्क्वाड में शामिल करके अपनी बोलिंग डिपार्टमेंट को मजबूत करना चाहती है.
मुंबई इंडियंस के लिए मैच विनर साबित हो सकते है मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज के आईपीएल (IPL) करियर की बात करें तो उसकी शुरुआत साल 2017 के सीजन में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से की थी. जिसके बाद आईपीएल 2018 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उन्हें अपनी टीम स्क्वाड में 2.60 करोड़ की राशि में शामिल किया.
आईपीएल 2018 (IPL 2018) के आईपीएल सीजन से लेकर अब तक मोहम्मद सिराज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ही खेल रहे है लेकिन अगर मोहम्मद सिराज मुंबई इंडियंस की फ्रैंचाइज़ी में शामिल होते है तो वो जिस तरह से गेंदबाज़ी करते है वो मुंबई इंडियंस के लिए वानखेड़े के मैदान पर मैच विनर साबित हो सकते है.
यह भी पढ़ेंःटीम इंडिया पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, 6-7 महीनों के लिए बाहर हुए ये 4 खिलाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी करेंगे मिस