Posted inक्रिकेट (Cricket)

अंबाती रायडू ने टीम इंडिया से संन्यास की घोषणा कर अचानक अमेरिका से खेलने का किया ऐलान, इस डेट को करेंगे डेब्यू

Ambati Rayudu

Ambati Rayudu: टीम इंडिया के बेहतरीन मध्यक्रम के बल्लेबाज और आईपीएल में 175 मैच खेल चुके अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने 29 मई 2023 को इंटरनेशनल व इंडियन क्रिकेट से संन्यास ले लिया। बता दें कि वह भारत के लिए 55 वनडे और 6 टी20 मैच खेल चुके हैं।

टीम इंडिया (Team India) का ये पूर्व क्रिकेटर अब भारत छोड़ अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने वाला है। जी हां, चौंकिए मत! ये बिल्कुल सच है। आइए विस्तार से पूरी बात इस आर्टिकल में जान लेते हैं।

अमेरिका की इस टीम से खेलेंगे Ambati Rayudu

Ambati Rayudu

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) इस समय मैक्स 60 कैरेबियन लीग खेलने गए हुए हैं। दरअसल बहुत जल्द ये खिलाड़ी अमेरिका की एक टीम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। अब तक खेले गए पहले दो मुकाबलों में रायडू को खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि आने वाले मैचों में वह अंतिम-11 का हिस्सा हो सकते हैं।

बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सूची में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स, कैरेबियन जाइंट्स, बोका रेटन ट्रेलब्लेजर्स, ग्रैंड कैमन जगुआर्स व मियामी लायंस का नाम शामिल है। 25 अगस्त को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) के अलावा डेविड वॉर्नर, सिकंदर रजा, एलेक्स हेल्स, रॉबिन उथप्पा व ड्वेन ब्रावो आदि भी हिस्सा लेंगे।

कुछ ऐसा रहा है Ambati Rayudu का टी20 करियर

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 303 टी20 मुकाबले खेले हैं। इसमें उनके नाम 6176 रन दर्ज है। रायडू ने इस दौरान 26.05 की औसत व 124.24 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक शतक व 31 अर्धशतक ठोके हैं। बता दें कि वह 42 बार नॉट आउट रहे हैं।

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) का सर्वोच्च स्कोर 100 का रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने दुनिया के अलग-अलग देशों की टी20 लीग में खेलना जारी रखा। इससे पहले वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी खेलते हुए नजर आ चुके हैं। टीम इंडिया की ओर से भले ही उनका करियर अधिक लंबा नहीं चला, मगर उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरना जारी रखा।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4….. दलीप ट्रॉफी में चमका भारत का अगला कप्तान, मात्र 19 साल की उम्र में खेल डाली 193 रन की तूफानी पारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!