Ambati Rayudu: बीते रोज़ आरसीबी (RCB) का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया। एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने इस टीम को पराजित कर, टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों काफी लचर रही।
इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा और वह हारकर ट्रॉफी जीतने से महरूम रह गई। हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने इस टीम की जमकर धज्जियां उड़ाई। उन्होंने कुछ ऐसी बातें कही, जो आरसीबी फैंस को काफी चुभने वाली है। साथ ही उन्होंने विराट कोहली पर भी निशाना साझा। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।
Ambati Rayudu ने RCB की उड़ाई धज्जियां

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने पिछले दिनों सीएसके को हराने वाली टीम आरसीबी को लेकर विवादित बयान दिया था। दरअसल प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम ने जोरदार तरीके से इसे सेलिब्रेट किया था। इसपर रायडू (Ambati Rayudu) ने कहा था कि सीएसके को उन्हें अपनी एक ट्रॉफी दे देनी चाहिए ताकि वह इसे लेकर परेड कर सके। बीते दिन एक बार फिर उन्होंने इस टीम के ऊपर निशाना साधते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा,
“यदि आप आज आरसीबी के बारे में बात करते हैं, तो यह दर्शाता है कि केवल जुनून और जश्न ही आपको ट्रॉफी नहीं दिलाते। आपको योजना बनाने की जरूरत है। सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचने से आपको आईपीएल ट्रॉफी नहीं मिल जाती। आपको उसी भूख के साथ खेलना होगा। यह मत सोचिए कि आप सिर्फ सीएसके को हराकर आईपीएल ट्रॉफी जीत लेंगे। आपको अगले साल एक बार फिर आना होगा।”
आरसीबी का खिताब जीतने का सपना टूटा
आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद पहले फाफ डुप्लेसिस की टीम को बैटिंग के लिए बुलाया था। आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 172 रनों का स्कोर खड़ा किया था। उनकी ओर से रजत पाटीदार ने सबसे अधिक 34 रन ठोके थे।
जवाब में खेलने आई राजस्थान की टीम ने यशस्वी जयसवाल के 45 रनों की बदौलत एक ओवर पहले ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस हार के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल 2024 में सफर अब समाप्त हो गया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स अब 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध दूसरा क्वालीफायर खेलने उतरेगी।