वर्ल्डकप
वर्ल्डकप

साल 2024 क्रिकेट के लिहाज से बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस साल टी 20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) का आयोजन किया जाएगा। हाल ही में आईसीसी ने इस टी 20 वर्ल्डकप के लिए शेड्यूल का भी ऐलान किया है और इस टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग ले रही है।

आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए टीमों को 4 टीमों में बांटा है और सबसे खास बात यह है कि, इंडिया, पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए, कनाडा को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इस टी 20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) की शुरुआत 1 जून से होने जा रही है और इसे अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए ही सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है और बीसीसीआई भी इसकी तैयारियों में व्यस्त दिखाई दे रही है। वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए ही अमेरिका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और ताज्जुब की बात यह है कि, इस टीम में 14 खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

अमेरिका क्रिकेट बोर्ड ने जारी की खिलाड़ियों की सूची

अमेरिका क्रिकेट बोर्ड (America Cricket Board) ने हाल ही में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप (Under 19 World Cup) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और इस इस टूर्नामेंट को 24 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के मैदानों में आयोजित किया जाएगा। इसी अंडर 19 वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए ही अमेरिका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान किया है। अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए अमेरिका क्रिकेट बोर्ड ने जिस टीम का ऐलान किया है उसकी कप्तानी उन्होंने ऋषि रमेश को सौंपी है, इसके साथ ही उत्कर्ष श्रीवास्तव को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

14 भारतीय मूल के खिलाड़ियों को मिली World Cup की टीम में जगह

अमेरिका क्रिकेट बोर्ड ने अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम में कई भारतीय मूल के खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसके साथ ही रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में भी भारतीय मूल के खिलाड़ियों को जगह दी गई है। अमेरिका क्रिकेट बोर्ड ने अंडर 19 वर्ल्डकप के लिए अपनी टीम का चुनाव करते वक्त 14 भारतीय मूल के खिलाड़ियों को जगह दिया है।

इन खिलाड़ियों में रेयान भगानी, आर्यन बत्रा, खुश भल्ला, प्रणव चेट्टीपलयम, आर्य गर्ग, सिद्धार्थ कप्पा, भाव्य मेहता, अरिन नदकर्णी, मानव नायक, पार्थ पटेल, ऋषि रमेश, उत्कर्ष श्रीवास्तव, अतीन्द्र सुब्रमण्यम, आर्यमन सूरी।

Advertisment
Advertisment

अंडर 19 World Cup के लिए अमेरिका की टीम

अमोघ अरेपल्ली, रेयान भगानी, आर्यन बत्रा, खुश भल्ला, प्रणव चेट्टीपलयम, आर्य गर्ग, सिद्धार्थ कप्पा, भाव्य मेहता, अरिन नदकर्णी, मानव नायक, पार्थ पटेल, ऋषि रमेश, उत्कर्ष श्रीवास्तव, अतीन्द्र सुब्रमण्यम, आर्यमन सूरी।

रिजर्व प्लेयर – अर्जुन महेश, अंश राय, आर्यन सतीश।

इसे भी पढ़ें – अचानक बदला वर्ल्डकप 2024 का शेड्यूल, अब जून में नहीं 19 जनवरी से खेला जायेगा टूर्नामेंट, इन टीमों से भिड़ेगा भारत

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...