Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत के फिक्सर खिलाड़ी पर मेहरबान हुआ अमेरिका, सीधे वर्ल्ड कप टीम में दी जगह, अब टीम इंडिया के खिलाफ ही खेलेगा मैच

Team India

Team India : भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चयन हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के संस्करण में 20 टीमें हिस्सा ले रही है. ऐसे में सभी टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने टीम स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.

इसी बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पहली बार हिस्सा ले रही अमेरिका की टीम ने अपने टीम स्क्वाड में एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी को मौका दिया है जिनपर बोर्ड के द्वारा स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया था लेकिन अब वही भारतीय खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ मुक़ाबला खेलते हुए नज़र आएगा.

हरमीत सिंह की हुई अमेरिका की वर्ल्ड कप टीम में एंट्री

Team India

मौजूदा समय में अमेरिका (America) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने वाले हरमीत सिंह (Harmeet Singh) को अमेरिका क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने गए 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड में मौका दिया है. हरमीत सिंह टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में ग्रुप स्टेज के दौरान टीम इंडिया के खिलाफ भी मुक़ाबला खेलते हुए नज़र आएगा. हरमीत सिंह के इंटरनेशनल करियर में यह पहला मौका होगा जब ये भारतीय खिलाड़ी अपने देश के खिलाफ मैदान पर उतरते हुए नज़र आएगा.

आईपीएल में हुई स्पॉट फिक्सिंग में आया था हरमीत सिंह का नाम

आईपीएल 2013 के सीजन में हुई स्पॉट फिक्सिंग (Spot Fixing) के दौरान बीसीसीआई (BCCI) की एंटी- करप्शन यूनिट ने सवाल जवाब किए थे. जिसके बाद बीसीसीआई ने हरमीत सिंह (Harmeet Singh) को घरेलू क्रिकेट में भाग लेने से इनकार कर दिया था. हरमीत सिंह के स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के बाद से उन्हें किसी भी आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी ने अपने टीम स्क्वाड में नहीं जोड़ा था. जिस वजह से हरमीत सिंह ने कई सालों का इंतज़ार करने के बाद अमेरिका का रूख किया था.

टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप जीत चूके है हरमीत सिंह

मौजूदा समय में अमेरिका का रुख कर चूके हरमीत सिंह (Harmeet Singh) ने साल 2012 में टीम इंडिया के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला था. साल 2012 में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलते हुए हरमीत सिंह ने उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand)की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी. हरमीत सिंह (Harmeet Singh) के इसी प्रदर्शन के चलते साल 2013 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स से खेलने का मौका दिया गया था.

यह भी पढ़े : धोनी-ऋतुराज को CSK ने किया रिलीज! इन 6 बड़े खिलाड़ियों की भी IPL 2025 से पहले की छुट्टी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!