टीम इंडिया (Team India) इस समय T20 World Cup खेलने के लिए अमेरिका पहुँच चुकी है और टीम ने अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ शानदार तरीके से जीत हासिल की है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम से तो सभी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन एक ऐसी टीम ने प्रदर्शन किया जिसके बारे में कोई सिच नहीं सकता है।
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के ग्रुप में शामिल यूएसए ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इस यूएसए की टीम ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम को बुरी तरह से हराया है। पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम के कप्तान ने टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बड़ी बयानबाजी की है।
अमेरिकी कप्तान ने की Team India की तारीफ

जैसे ही पाकिस्तान की टीम को अमेरिका की टीम के द्वारा बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा वैसे ही सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल की जा रही है कि, पाकिस्तान की टीम का अस्तित्व अब समाप्त हो चुका है। लेकिन मैच को जीतने के बाद अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल (Monank Patel) ने इस जीत का श्रेय भारतीय खिलाड़ियों को दिया है। दरअसल बात यह है कि, अमेरिका की टीम मे कई ऐसे भारतीय मूल के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिन्हें टीम इंडिया (Team India) में शामिल नहीं किया गया था।
अमेरिका की टीम में खेल रहे हैं ये भारतीय मूल के खिलाड़ी
मौजूदा समय में अमेरिका की टीम में कई भारतीय मूल के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और इसी वजह से टीम के कप्तान ने टीम इंडिया (Team India) को स्पेशल मेंशन किया था। अमेरिका की टीम में इस समय टीम के कप्तान मोनांक पटेल खुद भारतीय मूल के हैं, इनके अलावा टीम में सौरभ नेत्रवल्कर, नीतीश कुमार, हरमीत सिंह, जसमीत सिंह, नोस्तुश केंजीगे, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल जैसे खिलाड़ी भी भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय से अमेरिका के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है।
सुपर-8 के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है अमेरिका
अमेरिका की टीम इस वक्त ग्रुप स्टेज में 2 मैचों में 2 जीत के साथ टॉप पर है और अभी ग्रुप स्टेज में टीम को 2 मुकाबले खेले हैं। टीम जिस फॉर्म में खेल दिखा रही है उसे देखते हुए सभी खेल प्रेमी और एक्सपर्ट्स यह अनुमान लगा रहे हैं कि, टीम कम से कम अभी एक मैच को जीत सकती है। अगर टीम आयरलैंड या टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ जीत जाती है तो फिर सुपर-8 के लिए क्वालिफ़ाई करते हुए दिखाई दे सकती है।
इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने चली तगड़ी चाल, 2 स्टार खिलाड़ियों को अचानक कराया डेब्यू! सीधे खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप