Jay Shah : टीम इंडिया मौजूदा समय में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड (England) के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जय शाह (Jay Shah) ने जिस पूर्व खिलाड़ी को टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी है उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया के लिए केवल 2 टेस्ट मैच खेला है.
हृषिकेश कानिटकर को बनाया जा सकता है टीम इंडिया का हेड कोच
बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बीच में अंडर 19 लेवल पर हो रहे है वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी ऋषिकेश कानिटकर को प्रदान की है. ऋषिकेश कानिटकर (Hrishikesh Kanitkar) बीते 2 वर्ष से अंडर 19 लेवल पर टीम इंडिया के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी निभा रहे है.
साल 2022 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) में हृषिकेश कानिटकर की कोचिंग और कप्तान यश धूल की अगुवाई में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था. हृषिकेश कानिटकर (Hrishikesh Kanitkar) अगर इस साल जारी अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया को जीता पाने में सफल होते है तो उन्हें जय शाह (Jay Shah) टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद टीम इंडिया के नए हेड कोच का पद सँभालने को भी मिल सकता है.
इंटरनेशनल लेवल पर चूके है टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व
49 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी हृषिकेश कानिटकर (Hrishikesh Kanitkar) बीते कुछ वर्षों से अंडर 19 लेवल और नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में कोच की जिम्मेदारी निभा रहे है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हृषिकेश कानिटकर ने अपने क्रिकेटिंग करियर के दिनों में मुंबई के लिए कई मुक़ाबले खेले है वहीं इंटरनेशनल लेवल पर भी हृषिकेश कानिटकर ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब 2 टेस्ट और 34 वनडे मुक़ाबले खेले है.
टीम इंडिया के लिए खेले मुक़ाबलों में हृषिकेश कानिटकर (Hrishikesh Kanitkar) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा लेकिन सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के प्लेइंग 11 में शामिल होने के चलते हृषिकेश कानिटकर को टीम इंडिया (Team India) के लिए लंबे समय तक खेलने का मौका नहीं मिला.