Posted inक्रिकेट (Cricket)

Amit Mishra Records: अमित मिश्रा के 10 बेहतरीन रिकॉर्ड्स, जिन्हें तोड़ना पाना किसी भी गेंदबाज के लिए असंभव

Amit Mishra Records

Amit Mishra Records: भारतीय टीम के दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) को हर कोई जानता होगा। क्योंकि जब तक वह भारतीय टीम के लिए खेले हैं उनका इंपैक्ट काफी ज्यादा रहा है। खास तौर पर आईपीएल में उनके नाम कई सारे रिकॉर्ड है जो आज भी किसी भी खिलाड़ी के लिए उनके करीब पहुंचना और तोड़ पाना बेहद मुश्किल है।

आज इस आर्टिकल में हम आपको अमित मिश्रा (Amit Mishra) के 10 बेहतरीन रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे जिन्हें तोड़ पाना किसी भी गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल है इसमें आपको आईपीएल,अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट सभी के रिकॉर्ड मिलेंगे। तो चलिए विस्तार से अमित मिश्रा के 10 बेहतरीन रिकॉर्ड्स के बारे में आपको बताते हैं।

1. आईपीएल में तीन हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

Amit Mishra Records

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अमित मिश्रा (Amit Mishra) आईपीएल के इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्होंने तीन बार हैट्रिक हासिल की है। ये रिकॉर्ड इतना बड़ा है कि कोई और इसके आसपास भी नहीं पहुँच पाया। पहली हैट्रिक 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ आई, जब उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर बल्लेबाजों को चलता किया।

दूसरी 2011 में डेक्कन चार्जर्स के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ, और तीसरी 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ। हर बार उनकी गुगली और लेग-स्पिन ने बल्लेबाजों को ऐसा चकमा दिया कि वो समझ ही नहीं पाए।तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए हैट्रिक लेना उनकी क्लास और प्रतिभा दिखाता है।

2. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों में टॉप-3

अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने आईपीएल में 162 मैचों में 174 विकेट लिए हैं (सितंबर 2025 तक)। भारतीय गेंदबाजों में सिर्फ युजवेंद्र चहल और पीयूष चावला उनसे आगे हैं। उनकी औसत 23.98 और इकोनॉमी रेट 7.36 है, जो टी20 जैसे फटाफट फॉर्मेट में कमाल की बात है। अमित मिश्रा ने दिल्ली कैपिटल्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए गेंदबाजी की और हर बार अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान किया। चाहे पावरप्ले हो या डेथ ओवर, मिश्रा हमेशा कप्तान के भरोसेमंद हथियार रहे।

3. टेस्ट डेब्यू में पांच विकेट

2008 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने 5/71 के आंकड़े दर्ज किए। ये उनके करियर का वो पल था, जब सबने देखा कि ये लेग-स्पिनर कुछ खास है। अनिल कुंबले चोटिल थे, और मिश्रा को अचानक मौका मिला। उन्होंने रिकी पॉन्टिंग जैसे दिग्गजों को अपनी फिरकी में फंसाया और भारत की जीत में बड़ा रोल निभाया। अमित मिश्रा छठे भारतीय गेंदबाज बने, जिन्होंने ये कारनामा किया।

4. आईपीएल में 150 विकेट लेने वाला पहला भारतीय

2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोहित शर्मा को आउट करके अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने आईपीएल में 150 विकेट पूरे किए। वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। उस वक्त सिर्फ लसिथ मलिंगा (161 विकेट) उनसे आगे थे। ये रिकॉर्ड उनकी लंबी उम्र और लगातार अच्छे प्रदर्शन का सबूत है। मिश्रा ने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपनी गुगली और फ्लिपर से परेशान किया, और ये रिकॉर्ड दिखाता है कि वो टी20 क्रिकेट में कितने भरोसेमंद थे।

यह भी पढ़ें : एशिया कप से पहले टीम इंडिया पर गिरी गाज, दिग्गज खिलाड़ी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने भेजा नोटिस

5. जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में 18 विकेट

2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 वनडे की सीरीज में अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने 18 विकेट चटकाए। ये भारत के लिए किसी एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है, जो जवागल श्रीनाथ के साथ बराबरी पर है। इस सीरीज में उनका बेस्ट प्रदर्शन 6/48 था, जो उनके वनडे करियर का सबसे शानदार स्पेल रहा।

6. आईपीएल में दो बार 5 विकेट हॉल

अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने आईपीएल में दो बार एक पारी में 5 विकेट लिए, जो भारतीय स्पिनरों में बहुत कम देखने को मिलता है। पहला 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ, जब उन्होंने 5/17 का धमाकेदार प्रदर्शन किया। दूसरा 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ। दोनों बार उनकी गेंदबाजी में गजब की वैरायटी थी

7. 38.3% गेंदें डॉट 

अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने अपने आईपीएल करियर में 541 ओवर में 1154 गेंदें (38.3%) ऐसी फेंकी, जिन पर बल्लेबाज एक भी रन नहीं बना पाए। ये आंकड़ा उनकी कसी हुई गेंदबाजी का सबूत है। टी20 में, जहाँ बल्लेबाज हर गेंद पर रन बनाने की कोशिश करते हैं, इतनी सारी डॉट बॉल फेंकना बहुत बड़ा कारनामा है। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए गजब की सटीकता चाहिए।

8. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150+ विकेट

अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने 22 टेस्ट में 76 विकेट, 36 वनडे में 64 विकेट और 10 टी20 में 16 विकेट लिए, यानी कुल 156 विकेट। ये आंकड़ा इसलिए खास है, क्योंकि उन्हें अनिल कुंबले और हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों की मौजूदगी में ज्यादा मौके नहीं मिले। फिर भी, जब-जब मौका मिला, मिश्रा ने अपनी फिरकी से कमाल दिखाया। उनकी गेंदबाजी में वैरायटी और चालाकी थी, जो बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान करती थी। सीमित मौकों में इतने विकेट लेना उनकी काबिलियत को दिखाता है।

9. 40 की उम्र में आईपीएल 2023 में धमाल

2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 40 साल की उम्र में अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए। इस उम्र में भी उनकी गेंदबाजी में वही धार थी, जो 20 साल पहले थी। उनकी फिटनेस, डेडिकेशन और स्किल ने सबको हैरान कर दिया। टी20 जैसे फास्ट गेम में इतनी उम्र में ऐसा प्रदर्शन करना दिखाता है कि मिश्रा कितने बड़े लीजेंड हैं। ये रिकॉर्ड उनकी मेहनत और जुनून का सबूत है।

10. 40 साल में डाइविंग कैच – फील्डिंग में भी कमाल

2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने 40 साल की उम्र में एक गजब का डाइविंग कैच लिया। ये कैच इतना शानदार था कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। स्पिनर होने के बावजूद, जो आमतौर पर फील्डिंग में कम ध्यान देते हैं, मिश्रा ने दिखाया कि वो हर चीज में माहिर हैं। इस कैच ने उनकी फुर्ती और खेल के प्रति जुनून को दिखाया। ये रिकॉर्ड इसलिए खास है, क्योंकि इतनी उम्र में ऐसी फील्डिंग बहुत कम देखने को मिलती है।

FAQs

अमित मिश्रा ने भारत के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच कब खेला था?

अमित मिश्रा ने भारत के लिए अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला दिसंबर 2016 को खेला था।

अमित मिश्रा की आईपीएल में कितनी हैट्रिक है?

अमित मिश्रा की आईपीएल में कुल तीन हैट्रिक है।

 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!