Phillip Hughes: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में शुमार फिलिप ह्यूज (Phillip Hughes) की साल 2014 में मात्र 25 साल की उम्र में गेंद लगने से मौत हो गई थी। कुछ ऐसा ही हादसा एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया (Australia) में देखने को मिला है, जहां फील्डिंग के दौरान एक फील्डर के सिर पर गेंद लगने की वजह से वह पूरी तरह से खून में सन गया। साथ ही मैदान भी खून से लतपत हो गया।
तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो फिलिप ह्यूज (Phillip Hughes) के तरह ही मैदान पर काफी ज्यादा चोटिल हो गया और उससे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया में फिर हुआ Phillip Hughes जैसा हादसा!
दरअसल, फिलिप ह्यूज (Phillip Hughes) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में शुमार थे और वह अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। लेकिन साल 2014 में मात्र 25 साल की उम्र में गेंद लगने की वजह से उनकी मौत हो गई थी। यह हादसा ऑस्ट्रेलिया में शेफ़ील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान हुआ था। कुछ ऐसा ही हादसा एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के एक घरेलू टूर्नामेंट मार्श कप (Marsh Cup) के दौरान देखने को मिला है, जहां फील्डिंग कर रहे एक खिलाड़ी को काफी बुरी तरह से गेंद लगी है।
मार्श कप के दौरान हुआ बड़ा हादसा
बता दें कि मार्श कप में हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया बनाम विक्टोरिया के मुकाबले में साउथ ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर हेनरी हंट (Henry Hunt) के सिर पर चोट लगी है, जोकि विक्टोरिया की बल्लेबाजी के दौरान कवर्स कर फील्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान जब विक्टोरिया के एक बल्लेबाज ने काफी जोर से हवा में एक शॉट लगाया, तो उसे लपकने की कोशिश में हेनरी हंट के सिर पर काफी ज्यादा चोट लग गई। और यह चोट इतनी ज्यादा थी कि मैदान पर भी काफी ज्यादा खून गिर गया, जिसे तुरंत साफ करना पड़ा।
Henry Hunt copped a nasty blow to the face as Victoria put themselves in the box seat for a #MarshCup final appearance | @LouisDBCameron
Details & highlights 👇
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 8, 2024
कौन है हेनरी हंट?
हेनरी हंट ऑस्ट्रेलिया के 27 वर्षीय बल्लेबाज हैं, जो अभी भी ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने की राह देख रहे हैं। हंट ने घरेलू क्रिकेट में अब तक 44 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2735 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 10 अर्धशतक भी जड़ा है। साथ ही लिस्ट ए क्रिकेट के 17 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक के साथ उनके नाम 671 रन दर्ज हैं। हालांकि 9 टी20 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 154 रन ही निकले हैं।