ढाका के मीरपुर स्थित शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में शुक्रवार का टेस्ट मैच एक खौफनाक अनुभव में बदल गया, जब भूकंप के कारण अचानक धरती हिलने लगी। बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन खेल चल रहा था और आयरलैंड 165/5 पर बल्लेबाज़ी कर रहा था। तभी मैदान में तेज़ कंपन महसूस हुआ और देखते ही देखते पूरा स्टेडियम दहशत में डूब गया। खिलाड़ी क्रीज़ छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे और दर्शकों में भी अफरा-तफरी मच गई।
अचानक हिला स्टेडियम, 5.7 की तीव्रता से दहला ढाका

यह झटका सुबह लगभग 10 बजकर 8 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र नरसिंगडी के पास था जिसकी गहराई केवल 10 किलोमीटर थी। स्टेडियम की दीवारें और स्टैंड कांपते हुए साफ दिखाई दे रहे थे। दर्शक बच्चों और बुजुर्गों को पकड़कर तेजी से बाहर की ओर भागने लगे। ढाका के कई इलाकों में इमारतें हिलने की जानकारी मिली, जिसके बाद लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।
मैदान पर मौजूद खिलाड़ी शुरुआत में कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब कंपन बढ़ा तो सभी ने तुरंत मैदान छोड़ दिया। बड़े पर्दों और कैमरों पर दिखाई दे रहा कंपन यह साफ बता रहा था कि झटके गंभीर थे।
खेल कुछ मिनट रुका, मैदान पर पसरा डर और सन्नाटा
अंपायरों ने तुरंत मैच रोक दिया और खिलाड़ियों को मैदान से बाहर भेजा गया। करीब तीन से चार मिनट तक मैदान पर कोई गतिविधि नहीं हुई। दर्शक दीर्घाओं में लोग घबराकर नीचे उतर रहे थे और बाहर खुले क्षेत्रों में जाकर खड़े हो गए। कई लोगों के चेहरे पर डर साफ दिख रहा था और बच्चे रोते हुए मां-बाप से चिपके हुए थे।
झटके थमने के बाद अधिकारियों ने मैदान और स्टैंड का जायज़ा लिया। किसी भी प्रकार की क्षति न मिलने पर मैच को फिर शुरू करने का निर्णय लिया गया। हालांकि खेल शुरू हो गया, लेकिन खिलाड़ी और दर्शक अब भी पूरी तरह सहज नहीं थे।
खेल दोबारा शुरू हुआ, लेकिन तनाव बना रहा
भूकंप के समय आयरलैंड 56वें ओवर में था। खेल फिर शुरू होने के बाद बल्लेबाज़ी जारी रही, लेकिन माहौल में हल्का तनाव महसूस किया जा सकता था। खिलाड़ियों के चेहरे बता रहे थे कि वे पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाए थे। घटना के समय तक आयरलैंड 233/7 तक पहुँच चुका था, लेकिन अभी भी बांग्लादेश के 476 रनों के विशाल स्कोर से बहुत पीछे था।
पहले भी भूकंप के दौरान मैच खेला गया है
यह पहली घटना नहीं है जब लाइव मैच के दौरान भूकंप आया हो। साल 2022 में भी आयरलैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे मुकाबले में तेज़ झटके महसूस किए गए थे। उस समय कैमरे तक हिलने लगे थे, हालांकि खिलाड़ी झटकों को समझ नहीं पाए और खेल बिना रुके चलता रहा।
लेकिन ढाका की घटना इससे कहीं ज़्यादा गंभीर रही, क्योंकि यहाँ ना केवल स्टेडियम हिला, बल्कि खेल रोकना पड़ा और खिलाड़ी अपनी जान बचाने के लिए दौड़ पड़े। सौभाग्य से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन यह दृश्य लंबे समय तक याद रहेगा।
ये भी पढ़े : रोहित शर्मा को फिर मिली टीम इंडिया की कमान, इस सीरीज के लिए कप्तान
FAQS
ढाका टेस्ट मैच में भूकंप आने पर खेल कितनी देर के लिए रोका गया?
भूकंप के समय बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच मैच का स्कोर क्या था?