Andre Russell announces retirement from international cricket, know whether he will play IPL now or not

आंद्रे रसेल (Andre Russell): वेस्टइंडीज अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां 9 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी20I मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 11 रनों से हार झेलनी पड़ी है। जबकि इस मुकाबले के बाद वेस्टइंडीज टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

जिसके बाद वेस्टइंडीज टीम को बड़ा झटका लगा है। आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज टीम के महान ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं। वहीं, अब आंद्रे रसेल आईपीएल 2024 (IPL 2024) खेलेंगे या नहीं इस पर बड़ा सवाल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं कि, रसेल आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं।

Andre Russell ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान, जानें अब IPL भी खेलेंगे या नहीं 1

वेस्टइंडीज टीम के घातक ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

बता दें कि, आंद्रे रसेल ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि,

“कोच के साथ चर्चा के आधार पर मैंने उनसे कहा कि, विश्व कप के बाद मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चला जाऊंगा। लेकिन अगर उन्हें मेरी जरूरत होगी तो मैं संन्यास वापस ले लूंगा।”

आंद्रे रसेल अभी 1 जून से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे।

आईपीएल में खेलेंगे या नहीं?

आंद्रे रसेल के संन्यास के बाद सभी क्रिकेट फैंस के दिमाग में एक सवाल है कि, रसेल आईपीएल 2024 में खेलेंगे या नहीं। तो आपको बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल 2024 खेला जाना है और रसेल ने केवल इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है।

इसका मतलब साफ़ है कि, रसेल इस बार भी आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे। क्योंकि, उन्होंने आईपीएल से संन्यास का ऐलान नहीं किया है। बता दें कि, आंद्रे रसेल आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की तरफ से खेलते हैं।

Andre Russell का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर, आंद्रे रसेल के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने वेस्टइंडीज टीम की तरफ से मात्र 1 टेस्ट मैच खेला है। जिसमें उन्होंने 2 बनाए थे और 1 विकेट हासिल किया था। जबकि आंद्रे रसेल ने 56 वनडे मैचों में 1034 रन बनाए हैं और 70 विकेट झटके हैं। वनडे में रसेल के नाम 4 अर्धशतक है। वहीं, आंद्रे रसेल ने 73 टी20I मैचों में 157 की स्ट्राइक रेट से 847 रन बनाए हैं। जबकि टी20I में उनके नाम 49 विकेट भी है।

Also Read: जिम्बाब्वे को प्लेट पर जीत रखकर दे रहा BCCI, 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जाएगी C टीम इंडिया, सभी 15 खिलाड़ियों का पहला विदेश दौरा