Rahul Tripathi : आईपीएल 2024 के सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद (KKR VS SRH) के बीच में प्लेऑफ स्टेज का पहला क्वालीफ़ायर मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला रहा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टडियम में खेले जा रहे है मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद का हाल मुक़ाबले के शुरुआत से ही बेहाल था लेकिन उसी बीच टीम के स्टार बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) अपनी टीम को संकट से बाहर निकालते हुए टीम को बड़े स्कोर की तरफ़ ले जा रहे थे लेकिन उसी दौरान राहुल त्रिपाठी के रनआउट होने से एक बार फिर मुक़ाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम हावी हो गई है.
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) जब रनआउट होकर पवैलियन लौट रहे थे तो वो ड्रेसिंग रूम में जाते हुए सीढ़ियों पर बैठकर रोते हु दिखाई दिए. राहुल त्रिपाठी के आउट होने के बाद रोते हुए देखकर सोशल मीडिया पर सभी क्रिकेट समर्थक राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के प्रति अफ़सोस जताते हुए नज़र आ रहे है.
आंद्रे रसल के शानदार थ्रो ने त्रिपाठी का काम किया तमाम
सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के लिए मुक़ाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली. राहुल त्रिपाठी की इसी पारी के बदौलत सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम का स्कोर 13 ओवर के अंत में 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन था. 115 रन के स्कोर पर 5 विकेट होने के बावजूद सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन फिर राहुल त्रिपाठी के रन आउट से सनराइज़र्स हैदराबाद को छठा झटका लगा.
सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम के लिए स्टार बल्लेबाज़ अब्दुल समद (Abdul Samad) ने वरुण चक्रबर्ती की गेंद पर पॉइंट की तरफ शॉट खेला. पॉइंट्स की तरफ शॉट पर आंद्रे रसल (Andre Russell) ने ड्राइव करके गेंद को रोका और इस विकेटकीपर गुरबाज की तरफ गेंद को फेंक दिए. जिसके बाद राहुल त्रिपाठी उस समय हाँ, ना के बीच में फसकर पिच के बीच में मौजूद थे. जिसके बाद उन्हे पवैलियन की ओर जाना पड़ा.
See the chance, take the chance…that's how Dre Russ does it🎯pic.twitter.com/i5fbIT5WiQ
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 21, 2024
राहुल त्रिपाठी ने बचाई SRH की लाज
सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम के लिए क्वालीफ़ायर 1 में कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया. अगर राहुल त्रिपाठी कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ जारी मुक़ाबले में अर्धशतकीय पारी नहीं खेलते तो सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम शायद ही 100 रनों का भी आंकड़ा पार कर पाती। जिससे देखा जाए तो राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने क्वालीफ़ायर मुक़ाबले में अपनी टीम की लाज ही बचाने का काम किया है.
17 ओवर के खेल के बाद 9 विकेट खो चूकी है SRH
टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला करने वाली सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने पावरप्ले के समाप्ति पर ही 4 स्टार खिलाड़ियों को खो दिया था लेकिन उसके बाद मिडिल ओवर्स में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) और हेनरिच क्लासेन ने पारी को सँभालने का प्रयास किया लेकिन अंत में कोलकाता नाईट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज़ी के सामने सनराइज़र्स हैदराबाद का लोअर मिडिल ऑर्डर भी कुछ खास नहीं कर पाया. जिसके चलते 17 ओवर के स्कोर के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन था.
यह भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप में तय थी इस खिलाड़ी की जगह, लेकिन IPL फॉर्म ने छीन लिया वेस्टइंडीज जाने का टिकट