Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 वर्ल्ड कप के बीच इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ के लड़के को मिली टीम में जगह, धोनी की तरह लगाता हेलिकॉप्टर सिक्स

Andrew Flintoff

Andrew Flintoff : वेस्टइंडीज और अमेरिका के मैदानों पर मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का संस्करण खेला जा रहा है. इस संस्करण में अब तक हमें कई रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले है. हाल ही में मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड की टीम ने ओमान को एकतरफ़ा मुक़ाबले में मात देकर अपने सुपर 8 में पहुँचने के चांस में बढ़ोतरी की है.

इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रहे है कि इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) के बेटे को टीम में जगह मिल गई है और अब एंड्रयू फ्लिंटॉफ का बेटा धोनी की तरह मैदान पर हेलीकाप्टर सिक्स लगाते हुए नज़र आ सकता है.

एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी एंड्रयू फ्लिंटॉफ को मिला काउंटी टीम का कॉन्ट्रैक्ट

Andrew Flintoff

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ को उनकी काउंटी टीम लंकाशायर ने साइन किया है. लंकाशायर के लिए रॉकी फ्लिंटॉफ (Rocky Flintoff) इस सीजन में तक उनकी सेकंड प्लेइंग 11 में 5 मुक़ाबले खेल चूके है लेकिन हाल ही में जब रॉकी फ्लिंटॉफ को इंग्लैंड के अंडर 19 टीम में श्रीलंका के दौरे पर चुना गया. उसके ही कुछ घंटो के बाद रॉकी फ्लिंटॉफ को उनकी काउंटी टीम लंकाशायर (Lancashire) ने प्रोफेशनल क्रिकेट में उनका पहला कॉन्ट्रैक्ट दिया.

रॉकी फ्लिंटॉफ ने लंकाशायर से कॉन्ट्रैक्ट साइन पर जताई ख़ुशी

रॉकी फ्लिंटॉफ (Rocky Flintoff) ने 16 वर्ष की उम्र में लंकाशायर (Lancashire) से कॉन्ट्रैक्ट साइन पर करने के बाद मीडिया में बयान देते हुए कहा कि

” मैं लंकाशायर के साथ अपने पहले प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट को साइन करके बहुत खुश और उत्साहित हूं”

उन्होंने अब तक अपने बयान में कहा कि

” यह कुछ ऐसा है जिस पर मैं तब से काम कर रहा हूं जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है, इसलिए अपनी होम काउंटी के लिए साइन करना एक सपने के सच होने जैसा है”

रॉकी फ्लिंटॉफ के बड़े भाई भी खेलते है लंकाशायर से क्रिकेट

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) के छोटे बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ के साथ- साथ उनका बड़ा बेटा कोरी फ्लिंटॉफ भी लंकाशायर के सेकंड स्ट्रिंग टीम में खेलते है. रॉकी फ्लिंटॉफ और उनके बड़े भाई कोरी फ्लिंटॉफ (Corey Flintoff) ने हाल ही में लंकाशायर के लिए एक साथ एक ही प्लेइंग 11 में क्रिकेट खेला था.

वहीं मौजूदा समय में एंड्रयू फ्लिंटॉफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के दौरान इंग्लैंड की टीम के साथ मौजूद है वहीं द हंड्रेड में एंड्रयू फ्लिंटॉफ नॉर्थेर्न सुपरचार्जेर्स के लिए कोचिंग करते हुए नज़र आते है.

यह भी पढ़े : 1 ओपनर बल्लेबाज और 1 तेज गेंदबाज को निकाला गया भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर, अब ऐसी है 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!