आईपीएल में कई ऐसे खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं जिनमें टैलेंट कूट कूट के भरा है। लेकिन टैलेंटेड होने के बावजूद टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स की टीम में भी एक ऐसा ही खिलाड़ी खेल रहा है जिसे विराट कोहली ने टीम इंडिया से बाहर निकाल दिया था।
तिहरा शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी को विराट कोहली ने मौका ही नहीं दिया। अब लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान Anil Kumble ने बताया है कि क्यों कोहली ने उन्हें टीम से निकाल दिया?
Anil Kumble ने बताई वजह
LSG vs DC मैच की कमेंट्री के दौरान कुंबले ने बताया कि क्यों 300 बनाने के बाद ड्रॉप हुए करुण नायर। उन्होंने बोला कि 300 रन बनाने के बाद रहाणे की वापसी हुई और जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड से खेली तब वो कोच नहीं थे वहां हनुमा विहारी की वापसी हुई। इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला
LSG vs DC मैच की कमेंट्री के दौरान कुंबले ने बताया कि क्यों 300 बनाने के बाद ड्रॉप हुए करुण नायर। उन्होंने बोला कि 300 रन बनाने के बाद रहाणे की वापसी हुई और जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड से खेली तब वो कोच नहीं थे वहां हनुमा विहारी की वापसी हुई। इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 22, 2025
क्या थी Karun Nair को ड्रॉप करने की वजह?
करुण नायर को भारतीय टीम से ड्रॉप किए जाने के पीछे कोई एक स्पष्ट कारण नहीं था, खासकर उनके टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने के बाद। उस ऐतिहासिक पारी (इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में नाबाद 303 रन) के बावजूद, उन्हें टीम में नियमित स्थान नहीं मिल पाया।
इसके कुछ संभावित कारण इस प्रकार हैं
कड़ी प्रतिस्पर्धा: उस समय भारतीय मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे स्थापित बल्लेबाज थे।
असंगत प्रदर्शन: तिहरे शतक के बाद, नायर अपनी अगली कुछ पारियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
चयनकर्ताओं का रवैया: कुछ लोगों का मानना है कि नायर को तिहरे शतक के बाद पर्याप्त मौके नहीं दिए गए और चयनकर्ताओं की ओर से संवाद की कमी रही।
घरेलू और आईपीएल में प्रदर्शन: राष्ट्रीय टीम से ड्रॉप होने के बाद, उनका घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा कि वे टीम में वापसी के लिए मजबूत दावा पेश कर सकें।
जहां तक विराट कोहली की भूमिका की बात है, वे उस समय टीम के कप्तान थे और चयन प्रक्रिया में उनकी राय महत्वपूर्ण होती थी। यह संभव है कि टीम संयोजन और खिलाड़ियों के फॉर्म को देखते हुए, कोहली और चयनकर्ताओं ने मिलकर यह निर्णय लिया हो।
ये भी पढ़ें: W,W,W,W…Sanju के बिना ओमान से क्रिकेट खेलने पहुंची उनकी टीम, Rohit के चेले ने 4 विकेट हॉल लेकर दिलाई जीत