Anil Kumble : टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) की टीम मौजूदा समय में रांची के मैदान पर टेस्ट सीरीज का चौथा मुक़ाबला खेल रही है. रांची टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत पर टीम इंडिया (Team India) मुक़ाबले में इंग्लैंड से काफी पिछड़ते हुए नज़र आ रही थी.
रांची टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल शुरू होने से पहले जिओ सिनेमा पर हुए प्री डे शो में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने सरेआम विराट कोहली (Virat Kohli) को एक फ्लॉप खिलाड़ी बताया और रांची टेस्ट मैच में मात्र 2 रन बनाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अनिल कुंबले ने दुनिया का बेस्ट खिलाड़ी माना है.
विराट कोहली को लताड़ते हुए नज़र आए अनिल कुंबले
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व हेड कोच रहे अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने हाल ही में जिओ सिनेमा के प्री-डे शो में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) और उनके फॉर्म को लताड़ते हुए कहा कि
”विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पिछली 2 टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहे लेकिन कोई भी उनके बारे में बात नहीं करता है”
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के द्वारा दिए गए बयान से यह साफ़ ज़ाहिर होता है कि वो चाहते है कि सोशल मीडिया पर लोग विराट कोहली को भी उनके ख़राब प्रदर्शन करने पर ट्रोल करे.
विराट कोहली के इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पिछले दो सीरीज की बात करें तो उन्होंने भारत में इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 के शुरुआत में हुए सीरीज में 4 मुक़ाबलों में 2 अर्धशतकीय पारी के साथ 172 रन बनाए थे वहीं उसी वर्ष इंग्लैंड में हुए टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने खेले 5 मुक़ाबलों में 2 अर्धशतक के साथ मात्र 249 रन बनाए थे.
रोहित शर्मा का बचाव करते नज़र आए अनिल कुंबले
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने अपने बयान में आगे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बचाव करते हुए बताया कि
” अगर रोहित एक खराब पारी खेलता है तो हर कोई उसकी आलोचना करने लग जाता है, इतना पाखंड क्यों? रोहित शर्मा टेस्ट में हमारे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. अगर आप पिछले 5 सालों की बात करें तो”
अनिल कुंबले ने रोहित शर्मा पर जो बयान दिया है उससे साफ़ जाहिर हो रहा है कि वो मौजूदा समय में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को विराट कोहली से बड़ा बल्लेबाज़ मानते है.
Anil Kumble said, “Virat Kohli has flopped in the last 2 test series against Eng, no one talked about him, but if Rohit plays one bad innings, everyone comes to criticise him, why this so much hypocrisy?
Rohit Sharma is our most successful batsman in Tests. If you talk about the… pic.twitter.com/dkhbNizBvG— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵🥂 (@rushiii_12) February 24, 2024
वर्ल्ड कप 2023 के बाद टेस्ट क्रिकेट में खराब है रोहित शर्मा के आंकड़े
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक खेले 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में मात्र एक पारी में शतक जड़ा है. 1 शतक जड़ने के अलावा रोहित शर्मा बीते 10 पारियों में कुछ भी खास कर पाने में असफल रहे है.
टेस्ट क्रिकेट में खेली 10 पारियों में रोहट शर्मा का स्कोर 5, 0, 39,16, 24, 39, 14, 13, 131 और 19 रनों की पारी खेली है. वहीं रांची टेस्ट में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहली पारी में मात्र 2 रन बनाए है. जिसके चलते सोशल मीडिया पर कई भारतीय क्रिकेट समर्थक उन्हें ट्रोल करते हुए नज़र आ रहे है.