भारत 4-1 से जीतेगा सीरीज-कुंबले
भारत के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि भारत इंग्लैंड पर 4-1 के बड़े अंतर से श्रृंखला जीतेगा। जियो सिनेमा से बात करते हुए, भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने अपने तर्क के बारे में बताया कि भारत चार और इंग्लैंड एक क्यों जीतेगा, क्योंकि दोनों टीमों के टेस्ट खेलने का नजरिया अलग है। उन्होंने कहा-
“मैं निश्चित रूप से भारत को श्रृंखला जीतते हुए देख सकता हूं। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट के प्रति इन दोनों टीमों के दृष्टिकोण के कारण सभी पांच टेस्ट परिणाम देंगे। कुंबले ने कहा जब तक कि मौसम हस्तक्षेप ना सभी पांच टेस्ट मैचों के नतीजे आएंगे। मैं इंग्लैंड को एक और भारत को चार मैच दूंगा।”
लगातार 17 वीं टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगा भारत
भारतीय टीम (Team India) 2012 के बाद से घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। 2012 के बाद से अबत टीम इंडिया लगातार 16 टेस्ट सीरीज जीती है। भारत आखिरी बार इंग्लैंड के हाथों ही 2-1 से टेस्ट सीरीज हारा था। उस समय टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी थे और इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक थे।
भारत में पिछली दोनों सीरीज हारा है इंग्लैंड
2012 टेस्ट सीरीज जीतने के बाद इग्लैंड की यह तीसरी टेस्ट सीरीज है। इससे पहले इंग्लैंड को दोनों सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। 2016 मं इग्लैंड को भारत ने इंग्लैंड को 4 से हराया था और 2020-21 में 3-1 से पटकनी दी थी।
यह भी पढ़ेंः इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से शुरू होते ही हार्दिक पांड्या का संन्यास का फैसला, अब इस वजह से नहीं खेलना चाहते क्रिकेट