आईपीएल खत्म होने के तकरीबन एक महीने बाद भारतीय क्रिकेट टीम एक लंबे इंग्लैंड(England) दौरे पर जाने वाली है। इंग्लैंड की जमीन पर भारत (India)मेजबान टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जो नए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का जो हाल हुआ था उससे भारत ने सबक ली है और टीम में बड़े बदलाव की भी संभावना है। भारत(India)-इंग्लैंड(England) के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की डेट और वेन्यु का ऐलान कर दिया गया है। तो चलिए देखते हैं कब और कहां खेला जाएगा मैच।
भारत-इंग्लैंड के 5 मैचों के टेस्ट सीरीज की डेट और वेन्यु
पहला टेस्ट: 20-24 जून (लीड्स)
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई (लॉर्ड्स)
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त (द ओवल, लंदन)
रोहित करेंगे टीम का नेतृत्व
भारत और इंग्लैंड के बीच 2025 में होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन पर विश्वास जताया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में, भारतीय टीम ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। हालांकि बॉर्डर गावस्कार ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद से उन्हें कप्तानी से हटाने की बात कही जा रही थी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन को देखते हुए एक बार फिर बीसीसीआई उनपर भरोसा करने को तैयार है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2018 और 2023 में एशिया कप का खिताब जीता है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने निदाहस ट्रॉफी 2018 का खिताब भी अपने नाम किया था।
भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और आकाश दीप
इंग्लैंड की संभावित 16 सदस्यीय टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो,जो रूट,हैरी ब्रूक,ओली पोप, बेन फॉक्स, जैक क्रॉली, गस एटकिंसन, जैक लीच, बेन डकेट, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन
ये भी पढ़ें: शादी को हुए 9 साल… लेकिन अब तक नहीं बना पिता, आज भी बिना बच्चे के हैं ये स्टार भारतीय क्रिकेटर