Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत-बांग्लादेश सीरीज़ के लिए कार्यक्रमों का ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे तमाम मुकाबले

भारत-बांग्लादेश सीरीज़ के लिए कार्यक्रमों का ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे तमाम मुकाबले 1

भारत (Team India) और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली 5 टी-ट्वेंटी अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबलों की सीरीज का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सीरीज़ बांग्लादेश की मेज़बानी में खेली जाएगी। बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम को होम ग्राउंड पर खेलने का फायदा मिल सकता है। जबकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी – ट्वेंटी वर्ल्ड से पहले खेली जाने वाली इस सीरीज से प्रैक्टिस करने का बेहतर मौका मिल जायेगा।

अगर बात करें दोनों टीमों की टी – ट्वेंटी रैंकिग की तो दोनों की रैंकिंग में ज़मीन आसमान का फर्क है। टीम इंडिया (Team India) टी – ट्वेंटी में नंबर 3 पर है, जबकि बंगलादेश की टीम नौवें पायदान पर है। बहरहाल दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज में रैंकिग का कोई खास अंतर नहीं देखने को मिलेगा। बांग्लादेश की टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर टीम इंडिया को चुनौती देने में सक्षम है।

टी-ट्वेंटी का ऐसा है कार्यक्रम

टी-ट्वेंटी सीरीज़ का पहला मुकाबला 28 अप्रैल को खेला जाना है। दूसरा मैच 30 अप्रैल को खेला जायेगा। जबकि तीसरा टी – ट्वेंटी मैच 2 मई को खेला जाना है। सीरीज़ का चौथा मुकाबला 6 मई को खेला जायेगा। भारत (Team India) और बांग्लादेश के बीच 5 टी ट्वेंटी मुकाबलों की सीरीज़ का अंतिम मैच 9 मई को खेला जायेगा। यहाँ पर गौर करने वाली बात ये है कि सीरीज़ के सभी मैच सिलहट में खेले जायेंगे।

आगामी टी-ट्वेंटी वर्ल्ड की मेज़बान है बांग्लादेश की टीम

आपको बता दें कि 28 अप्रैल से भारत (Team India) और बांग्लादेश के बीच टी-ट्वेंटी सीरीज की शुरुआत होनी है। इसके बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश की सरज़मी पर आईसीसी टी ट्वेंटी महिला विश्व कप भी खेलना है। ऐसे में टीम इंडिया को टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप में इस सीरीज का अनुभव काम आ सकता है।

गौर करने वाली बात ये है, बांग्लादेश देश क्रिकेट को मेज़बानी मिली है, ऐसे में वह इस वर्ल्ड कप में सितम्बर में मैदान पर उतरेगी जबकि टीम इंडिया बीते टी ट्वेंटी वर्ल्ड में किये गए अपने बेहतरीन प्रदर्शन के जरिये क्वालीफाई करने में सफल रही है।

गौरतलब है भारतीय टीम आगामी टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। ऐसे में विश्व कप से पहले बांग्लादेश की सरज़मीं पर 5 मैचों की लम्बी सीरीज़ खेलने का फायदा टीम इंडिया को आगामी विश्व कप में मिल सकता है। फिलहाल भारतीय टीम माह के अंत तक इस दौरे की शुरुआत करेगी।

ये भी पढ़ें : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत की युवा टीम जाएगी ऑस्ट्रेलिया, रोहित की जगह ये खिलाड़ी होगा कप्तान, तो विराट-बुमराह को मिलेगा आराम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!