Another bad news for the fans before the Ranchi test, star all-rounder got injured and is out of the team

India vs England 4th Test, Ranchi: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लिश टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही हैं, जिसमें अब तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) में डोमिनेट किया है और उम्मीद है कि भारतीय टीम सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लेगी।

इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है और इसका चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची (Ranchi) में खेला जाएगा। जिसको लेकर सभी काफी उत्साहित हैं, लेकिन मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर चोटिल हो गए हैं और उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ा है।

Advertisment
Advertisment

Ranchi टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका!

Another bad news for the fans before the Ranchi test, star all-rounder got injured and is out of the team

दरअसल, टीम इंडिया इन दिनों रोहित की कप्तानी में इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही हैं, जिसमें अब तक उसने 2 मुकाबले जीते हैं और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची (Ranchi) के झारखंड स्टेटस क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा लेकिन मुकाबले के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) चोटिल हो गए हैं, जिस वजह से वह अपनी रणजी टीम से बाहर हो गए हैं और साथ ही उनका टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना मुश्किल लग रहा है।

चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हुए शिवम दुबे

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर शिवम दुबे इन दिनों रणजी टॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से जलवा बिखेर रहे हैं। लेकिन अपने आखिरी मुकाबले के दौरान उनके साइड स्ट्रेन इंजरी हो गई है। जिस वजह से वह अपना अगला मुकाबला मिस कर सकते हैं और साथ ही चोट की वजह से उनका आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना मुश्किल लग रहा है। सूत्रों की मानें तो मुंबई ने रणजी के अपने अगले मैच के लिए मुशीर खान (Musheer Khan) को मौका देने फैसला किया है।

शिवम दुबे का हालिया प्रदर्शन

मौजूदा रणजी सीजन में उन्होंने कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 7 पारियों में उनके बल्ले से 67.83 की औसत से 407 रन निकले हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 121* रनों का रहा है, जोकि उन्होंने असम के खिलाफ बनाया था और इसी मैच में उन्हें इंजरी हुई है। इस सीजन उनके बल्ले से कुल 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।

Advertisment
Advertisment

साथ ही उन्होंने 12 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया है। ऐसे में उनका रणजी से बाहर होने मुंबई के लिए काफी बुरी खबर से साथ ही अगर वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिट नहीं होते हैं। तो यह रोहित शर्मा की परेशानी बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे ये 11 भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया के हाथ बड़ी जीत लगाना हुआ तय